Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिक्षा

बैरडो का पाना विधालय में विधार्थियों को सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास के साथ दी गुड टच व बेड टच की जानकारी

बाबूराम केनावत धोरीमन्ना क्षेत्र के बैरडो का पाना स्थित राउमावि हिराणियो की ढाणी में शनिवार को नो बैग डे कार्यक्रम के तहत पहले सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास करवाया बाद में गुड टच बेड टच कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य लिखमाराम वाम्भु की अध्यक्षता में करवाया। इस दौरान अध्यापिका जमना जाखड ने बालिकाओं को जागरूक होकर आगे बढ़ने की बातें बताई। वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश विश्नोई ने गुड टच व बेड टच की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रेमसिंह बैरड ,जेठाराम सुथार,नरपतराज राज पुरोहित,मानसिंह,सांवलाराम,दिनेश शर्मा,राणाराम बैरड सहित विधालय स्टाफ और विधार्थियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

हिन्दी लेखन ,समाज के उत्थान में शोषित वर्ग सेवा एवं शिक्षा के उन्नयुन पर शोध में डॉ. भैराराम चौहान को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा गया

रिपोर्टर बाबुराम केनावत बाड़मेर .जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र की रा.उ.प्रा.वि.मेघवालों का तला ग्राम पंचायत मैयों का तला शोभाला जेतमाल में 2 फरवरी 2024। प्रधानाध्यापक भैराराम चौहान को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ ने विधावाचस्पति (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई है। राजस्थान से यह उपाधि प्राप्त करने वाले भैराराम चौहान प्रथम व्यक्ति हैं।नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में 28जनवरी 2024 को आयोजित सम्मान समारोह में भैराराम चौहान को यह उपाधि केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद्म भूषण डॉ. अरविन्द कुमार के हाथों से दी गई । तथा कार्यक्रम में कथावाचक दीपा मिश्रा, केन्द्र के पर्यावरणविद् डॉ. विश्व नाथ पाणिग्रही, विद्यापीठ के महाराष्ट्र ईकाई प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किरण बोगंलो, केरल के प्रतिनिधि कुमार एन. सहित पूरे भारतवर्ष से करीब 30 शिक्षाविद्,लेखक, साहित्यकार,विधि तथा पर्यावरण के क्षेत्र के विद्वान उपस्थित थे । उस दौरान उपस्थिति में भैराराम चौहान ने कहा है कि जो ये उपाधि उन्हें हिंदी लेखन, समाज के उत्थान में शोषित वर्ग सेवा एवं शिक्षा के उन्नयून पर शोध किए जा रह...

वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया

मोतीसरा@डीपी न्यूज। क्षेत्र के मोतीसारा ग्राम पंचायत में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीसरा मे वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान रतनलाल राणावत और पूर्व सरपंच गिरधारीलाल सोलंकी ने स्कूली छात्रा और स्टाफ को सम्मानित भी किया।

शिक्षक संघ (शेखावत) के सम्मेलन में उमड़ा शिक्षकों का सैलाब, प्रदेश के हजारों शिक्षक सम्मेलन में हुए शामिल

ओ.पी.एस., डी.पी.सी., तबादला नीति तथा शिक्षा नीति पर हुआ मंथन बाड़मेर@डीपी न्यूज। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 60 वॉं राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बीकानेर बाई पास पर हर्षिता मैरिज गार्डन, सीकर में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कां. अमराराम  व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बने। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।       प्रांतीय सदस्य दिलीप बिरडा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष  भोमाराम गोयल ने बताया कि सीकर जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया द्वारा स्वागत भाषण बाद अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ. अमराराम ने शिक्षकों की माँगों का समर्थन करते हुए संगठन के क्रियाकलापों की सराहना की तथा  PFRDA क़ानून को निरस्त करने का आह्वान किया। संगठन के प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने अपने प्रतिवेदन में शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए गैर शैक्षिक कार्यों के बहिष्कार, OPS की निरंतरता, तीन सत्र की बकाया DPC, स्थाय...

राजस्थान शिक्षक संगठन (शे.) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन सीकर में बालोतरा से शिक्षक रवाना

बाड़मेर-बालोतरा  राजस्थान शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया संगठन का राज्य स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलन 19,20 जनवरी को हर्षिता गार्डन में होने जा रहा है। समदड़ी व बालोतरा से सम्मेलन भाग लेने के लिए माधा राम माली के नेतृत्व में मदन जोगसन, अनिल परमार, भोमा राम गोयल, विष्णु चौहान, मनीष नाहर, भगवाना राम राणा सहित अनेक शिक्षक हुए रवाना। शैक्षिक सम्मेलन के बारे में मदन जोगसन एवं अनिल परमार ने बताया कि केंद्र सरकार से पीएफआरडीए एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करवाने, राज्य सरकार से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, डार्क ज़ोन की अवधारणा को समाप्त कर पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण शिक्षक स्थानांतरण नीति लागू करवाने, सभी विद्यालयों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों के समाधान हेतु 19,20 जनवरी को प्रांतीय सम्मेलन विचार विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने सहित शिक्षक ,शिक्षा व शिक्षार्थी हित में वैचारिक चिंतन किया जाएगा।

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की हल्ला बोल रैली

DP NEWS MEDIA समदड़ी. 4 दिसंबर 2021 राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा समदडी की स्थानीय रामदेव मंदिर में आम बैठक का आयोजन अध्यक्ष माधाराम माली की अध्यक्षता में रखी गई  राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ सिवाना उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने 6 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में *हल्ला बोल रैली* में अधिक से अधिक शिक्षकों को शामिल होने के लिए अपील की ।राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ने स्थाई स्थानांतरण नीति एवं एनपीएस बंद कर ओपीएस लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए उक्त रैली सफल बनाने का आह्वान किया ।तत्पश्चात भोमाराम गोयल, अनिल परमार, विशनाराम चौहान के नेतृत्व में समदड़ी, कल्याणपुर ब्लाक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवोडा बेरा समदड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मौखन्डी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुरा कल्याणपुर सहित अपने विद्यालयों का दौरा कर 6 दिसंबर को हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से अपील की।

मित्र मंडली द्वारा सम्मानित शिक्षकों का किया सम्मान

●DP NEWS MEDIA● सिवाना. स्टेट-अवॉर्डी केसाराम परमार के सानिध्य में मित्र मंडली तथा राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ब्लॉक सिवाना की तरफ से ब्लॉक स्तर सिवाना में प्रशासन का सहयोग,कोरोना काल व अन्य सकारात्मक गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले "शिक्षक- सम्मान" के फलस्वरूप उन शिक्षकों का बहुमान राजकीय अंबेडकर छात्रावास समाज कल्याण विभाग परिसर में किया गया,जिसमें मोटा राम पंवार पनावड़ा,डूंगरराम मेघवाल काठाड़ी तथा वैना राम राठौड़ नीम्बला नाडा मेली का माला व साफा बंधवाकर बहुमान कर शिक्षक की गरिमा तथा उनसे मिली प्रेरणा का परिचय दिया गया जिसमें वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का भी हौसला अफजाई हुआ!कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंपा लाल जीनगर ने बताया कि शिक्षक को सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है जिसे कभी कम नहीं आंकना चाहिए,धरातल पर शिक्षा के नित नए आयाम स्थापित करना ऐसा कार्य एक शिक्षक ही कर सकता है,डूंगर राम काठाड़ी ने बताया कि शिक्षा ही वह बड़ी ताकत है जिससे जीत का परचम लहराया जा सकता है,अपने अनुभवों के विभिन्न उदाहरण देते हुए कार्यक्रम को अति रोचक बनाते हुए वेना राम राठौड़ ने भी अपने ...