Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cowid19

टीकाकरण को लेकर स्कूली बच्चों में दिखा उत्साह

DP NEWS MEDIA ◆◆◆◆ सिवाना .राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्गानुसार विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के लिए स्पेशल अभियान चलाकर सरकारी गाईडलाईन के अनुसार कुल 115 बालक बालिकाओं का टीकाकरण सुमन गुर्जर एएनएम द्वारा किया गया! रामनिवास व्याख्याता,अंकित भास्कर वरिष्ठ अध्यापक,मोटा राम पंंवार, चंपालाल जीनगर आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया ! प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान का प्रथम दिवस सफल रहा तथा विद्यार्थियों को टीकाकरण से होने वाले लाभ तथा स्वास्थ्य में सामान्य सा परिवर्तन पर एएनएम व चिकित्सक के परामर्श लेने की बात कही,विशेषकर कक्षा9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु आज का टीकाकरण कैम्प रहा! सभी विद्यार्थी कोरोना से बचाव का टीका लगाकर खुश नजर आए  कोविशील्ड के 10 टीके ग्रामीणों ने लगवाए!

मोतीसरा में कोविड वेक्सीनेशन शिविर आयोजित

DP NEWS MEDIA मोतीसरा. ग्राम पंचायत मोतीसरा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को कोविड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ। टीकाकरण शिविर में व्याख्याता नेमाराम जोशी, अध्यापक निम्बाराम बामणिया, पंचायत सहायक तगाराम, शेराराम, आशा हीरो देवी मेघवाल और कमलादेवी गर्ग ने सेवाएं दी। एएनएम चरणबाई मीणा ने टीके लगाए। ईमित्र संचालक निर्मल कुमार मेघवाल ने आमजन को टीके लगवाने के लिए सोशल मिडिया पर प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया। नतीजन कुल प्राप्त 50 डोज समय पर पुर्ण हो गई। कार्यवाहक पीईईओ मांगीलाल राजपुरोहित ने सभी कार्मिकों का आभार जताया।

मोतीसरा में कार्मिकों ने फोन से बुला-बुलाकर करवाया टीकाकरण ।

DP NEWS MEDIA नतीजा: एक दिवसीय लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण    मोतीसरा ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को  कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगा। शिविर में ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों ने प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित स्थानीय नागरिकों से फोन से सम्पर्क साधकर, बुला-बुलाकर और निवेदन कर टीकाकरण करवाया। कार्मिकों के सकारात्मक व्यवहार से प्रभावित होकर आमजन ने भी सहयोग किया। नतीजन कुल प्राप्त 30 की 30 कोविशिल्ड डोज लग गई। वेक्सीनेशन शिविर में एएनएम चरणबाई मीणा, पंचायत सहायक तगाराम, अध्यापक सुरेन्द्र कुमार, हरचंदराम चौधरी और निम्बाराम बामणिया ने सेवाएं दी। पंचायत सहायक शेराराम और ई मित्र संचालक निर्मल कुमार ने सहयोग किया। एक दिन का शत प्रतिशत वेक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने पर मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली, पीईईओ पारसमल जीनगर, ग्राम विकास अधिकारी हीम्मताराम चौधरी और वार्डपंच हीराराम देवासी ने कार्मिकों और ग्रामीणों का आभार जताया।

आज होगा इन जगहों पर कोविड़ टीकाकरण

 दिनांक 28.08.2021 शनिवार को बाड़मेर जिले के 337 स्थानों पर लगेगा मंगल टीका कोविड-19 के कारण गंभीर बीमार होने से बचने के लिए आमजन को कोविड का टीका अवश्य लगवाएँ। *चिकित्सा ब्लॉक सिवाना :-* मांगी, तेलवाड़ा, कुम्हारो की ढाणी, भागवा रघुनाथ गढ़, लुदराडा, मोकलसर, रोजियो की ढाणी, बेरानाड़ी, कांखी, रेलों की ढाणी, पादरू, मिठौड़ा, इटवाया, धारणा, थापन, मूठली, सिणेर, सिवाना, पादरड़ी कला, गोलिया, देवन्दी, गुडा, नाल, बिजलिया, गुंगरोट, कुसीप, समदड़ी, जेठन्तरी, सिलोर, रानीदेशीपुरा, भलरो का बाडा, करमावास, लालाणा, देवड़ा, बामसीन, राखी, सांवरड़ा, बालू, फूलण, सरवड़ी, गोलिया चौधरियान, रातड़ी, खण्डप, चिरडिया, ढिढ़स, पातो का बाडा, रामपुरा, कोटड़ी, अम्बो का बाडा, सेवाली, देवनगर में कोविशिल्ड।