Skip to main content

Posts

Showing posts with the label श्रद्धा

बाबा रामदेव जयंती जन्मोत्सव में झलका भारी उत्साह।

डीपी न्यूज़ मीडिया/निर्मल कुमार दिल्ली. जन—जन के आराध्य बाबा रामदेवजी (पीर का जन्मोत्सव देश की राजधानी दिल्ली में मनाया गया। दिल्ली में बाबा रामदेव जी पीर का जन्मोत्सव उत्साह से सादगीपूर्वक मनाए इस आयोजन में भारी बारिश के बीच भक्त जनों का अपने आराध्य के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति के अनुसार इस आयोजन को सरकारी गाइडलाइन के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश की ओर से हुए इस भावपूर्ण और अनूठे आयोजन में निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भक्तगण शरीक हुए। इस आयोजन में सर्वाधिक प्रभावी भूमिका दिल्ली के मारवाड़ी राजस्थानी समुदाय की होती है।दिल्ली पोस्ट आफिस के पास नजदीक गोपाल मलिक पार्क शास्त्री नगर में हुए इस आयोजन में भक्तजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गंगा सिंह काठाड़ी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह दस बजे भगवान गणपति की आराधना से हुई। सुबह से दोपहर तक भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो मध्याह्न बाद तक भी चलता रहा। दोपहर सवा बारह बजे से प्रारंभ हुई प्रसादी का भी भक्तगणों और श्रद्धालु...

राजस्थानी प्रवासी महासभा द्वारा दिल्ली मे धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव

डीपी न्यूज़ मीडिया दिल्ली .12 सितंबर को रामदेवरा मे प्रसिद्ध  श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव रविवार को सुबह बाबा  रामसापीर का दिल्ली मे कोराना को देखते हुऐ सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया जाएगा  राजधानी प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष गंगा सिंह राठौड़ काठाड़ी ने बताया कि  आदरणीय  सदस्यों आपको सूचनार्थ है कि  कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संघ ने यह निर्णय लिया है कि आगामी रविवार दिनांक 12 सितम्बर 2021 प्रातः 10 बजे दिन में श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर श्री रामदेव भवन में सत्संग एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश (रजि.) पिंटू सुथार तेलवाडा ने बताया कि  सभी सदस्यों से निवेदन है कि सतसंग में अवश्य पधारे बाबा रामसा पीर का जन्मोत्सव धुमधाम मनाया जायेगा जोकि कार्यक्रम दिनांक 12 सितम्बर 2021 रविवार श्री गणेश  आरती सुबह 10 बजे से,  भजन सुबह 10:30 से दिन मे 2 बजे तक, प्रसादी सुबह  11:30 से हरि इच्छा तक चलेगा जिसमे राजस्थानी प्रवासी भाग लेगें।     ...