डीपी न्यूज़ मीडिया/निर्मल कुमार दिल्ली. जन—जन के आराध्य बाबा रामदेवजी (पीर का जन्मोत्सव देश की राजधानी दिल्ली में मनाया गया। दिल्ली में बाबा रामदेव जी पीर का जन्मोत्सव उत्साह से सादगीपूर्वक मनाए इस आयोजन में भारी बारिश के बीच भक्त जनों का अपने आराध्य के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। आयोजन समिति के अनुसार इस आयोजन को सरकारी गाइडलाइन के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश की ओर से हुए इस भावपूर्ण और अनूठे आयोजन में निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भक्तगण शरीक हुए। इस आयोजन में सर्वाधिक प्रभावी भूमिका दिल्ली के मारवाड़ी राजस्थानी समुदाय की होती है।दिल्ली पोस्ट आफिस के पास नजदीक गोपाल मलिक पार्क शास्त्री नगर में हुए इस आयोजन में भक्तजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री रामदेव महासंघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गंगा सिंह काठाड़ी ने बताया कि आयोजन की शुरुआत सुबह दस बजे भगवान गणपति की आराधना से हुई। सुबह से दोपहर तक भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो मध्याह्न बाद तक भी चलता रहा। दोपहर सवा बारह बजे से प्रारंभ हुई प्रसादी का भी भक्तगणों और श्रद्धालु...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है