Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #मान-सम्मान

रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम का किया स्वागत

DP NEWS MEDIA   सोजत(शीतल प्रजापति ) सोजत के समाजसेवी व सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी ने रायपुर यात्रा के दौरान नवनियुक्त रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम का साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया विकास सोनी धुपड जैतारण  भी उपस्थित थे एवं सोजत के समाजसेवी महेश सोनी ने रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम  से मुलाकात कर सामाजिक चर्चा की इस दौरान सुरेश के एम  ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम  ने कहा कि में पुरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ कार्य करूंगा एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने कहा कि सोजत के समाजसेवी महेश सोनी द्वारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया।