DP NEWS MEDIA सोजत(शीतल प्रजापति ) सोजत के समाजसेवी व सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी ने रायपुर यात्रा के दौरान नवनियुक्त रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम का साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया विकास सोनी धुपड जैतारण भी उपस्थित थे एवं सोजत के समाजसेवी महेश सोनी ने रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम से मुलाकात कर सामाजिक चर्चा की इस दौरान सुरेश के एम ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है रायपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने कहा कि में पुरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ कार्य करूंगा एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम ने कहा कि सोजत के समाजसेवी महेश सोनी द्वारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है