Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Education

पांचल ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन,जोधपुर के लिए किया 15000 रूपये का आर्थिक सहयोग

DP NEWS MEDIA   सिवाना/जोधपुर जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।  जिसमें गांव मोतीसरा सिवाना जिला बालोतरा के निवासी जगदीश कुमार पांचल पुत्र पूनमा राम पांचल ने 15000 रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया हैं। पांचल वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डऊकियों की ढाणी जिला बाड़मेर में अध्यापक पद पर सेवारत हैं। पांचल ने बताया कि मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं। और कहा कि समाज विकास में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होता हैं हमें समाज में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सहयोग करना चाहिए। एक परिचय :-  जगदीश कुमार पांचाल अध्याप...