Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जयंती- उत्सव

संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

DP NEWS MEDIA सच खबरों का मोतीसरा. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीसरा में सोमवार 6 दिसम्बर को ज्ञान के प्रतीक, संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 64 वें परिनिर्वाण दिवस पर उनकी तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत ने विशेषकर युवाओं को बाबा साहेब के सिद्धांतों को अपनाकर शिक्षा पर जोर देने को कहा। पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल ने कमजोर वर्ग को शिक्षित व संगठीत होकर अपनी सामाजिक कल्याण में भागीदारी निभाने की बात कही। समाजसेवी निर्मल कुमार मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत, द्वारिका प्रसाद, अध्यापिका पुष्पा खांखरिया, ललिता पटेल, निरमा बनरवाल, संतोष, पंचायत सहायक शेराराम मेघवाल, तगाराम , ईमित्र संचालक निर्मल कुमार, कनिष्ठ सहायक छगनलाल मीणा, ललिता मीणा सहित स्कूल सटाफ मौजुद थे।