मोतीसरा ग्राम पंचायत मोतीसरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरूवार के दिन प्रधान पेंशनर्स् आपके द्वार का आयोजन बीडिओ हनुमानराम बेनीवाल के मुख्य अतिथि द्वारा शुभारम्भ किया गया । विकास अधिकारी ने स्वय बुजुर्ग पेंशनर्स का सत्यापन कर बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया बुजुर्गो ने इस पहल की शानदार तारीफ कर हितार्थ बताया गया । साथ ईमित्र संचालक निर्मल कुमार ने सत्यापन नये आवेदन एडिटिंग जन आधार संबधित कार्य किया। शिविर मे सरपंच फतेह सिंह डाबली,ग्राम विकास अधिकारी नरपत् सिंह देवड़ा पूर्व सरपंच गणपत सिंह,वार्ड पंच पूनमाराम पांचल, कनिष्ट सहायक ललिता मीणा,सुरक्षा गॉर्ड जबराराम भील ,विद्यालय सहायक तगाराम,शेराराम मौजूद रहे।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है