Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #सीएमओ

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 1508 करोड़ की राशि स्वीकृत

जयपुर/बालोतरा(डीपी न्यूज मीडिया). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर भारत सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में 430 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 हजार से अधिक पक्के आवास के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए केंद्रीय सहायता के रूप में 1078 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री  हरदीप पुरी से विगत दिनों मुलाकात कर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 87 हजार परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बकाया 430 करोड़ रूपए की राशि जारी करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्र सरकार ने यह राशि जारी कर दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी परिवारों को पक्के आवास के निर्माण के लिए निर्धारित किस्त की राशि मिल सकेगी और वे समय पर अपना घर बना सकेंगे।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों ने...