जोधपुर@डीपी न्यूज मीडिया चौपासनी हाउसिंग क्षेत्र के गर्गाचार्य छात्रावास में गरुड़ा समाज की जिला कार्यकारिणी की आम बैठक सुबह 11बजे गर्गाचार्य छात्रावास जोधपुर में गर्ग समाज के जोधपुर गर्ग समाज के जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल गर्ग बापिणी की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित की गई, छात्रावास संचालक पदमाराम गर्ग कानोड़िया ने बताया कि गरुड़ा समाज के छात्रावास निर्माण कार्य को शुरू करना,गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद कोटे से निर्मित वाचनालय का उद्घाटन करवाना,छात्रावास में अधिक से अधिक छात्रावास में सुविधा उपलब्ध कराने आगामी समय में जनपर्तिनिधि व छात्र छात्रा का सम्मान करने मुद्दों पर आम प्रस्ताव पारित किये प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी 19 फरवरी को ॐ आश्रम का भव्य आयोजन हो रहा है जिसमे सम्पूर्ण समाज को इस भागीदारी निभाएं जिला अध्यक्ष बाबूलाल गर्ग ने छात्रावास निर्माण कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत कर कार्य को पुनः शुरू करवाने पर चर्चा की,Dy sp मानाराम गर्ग सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी नि...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है