कल्याणपुर @डीपी न्यूज़ मीडिया।(बाड़मेर) राजस्थान में तो कुप्रथाओ का चलन कुछ ज्यादा ही है तो प्रशासन को भी ज्यादा ही सजग रहना पड़ेगा तभी इस कुप्रथा पर रोक लग सकती है ऐसा ही मामला क्षेत्र में पुलिस की सजगता से रुक पाया गया म्एसपी नितेश आर्य ने नेतृत्व में कल्याणपुर थानाधिकारी की मृत्यभोज आयोजन को लेकर बड़ी कार्रवाई,एएसपी आर्य को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अराबा में मृत्यभोज के आयोजन की मिली थी सूचना, एएसपी ने गम्भीरता दिखाते हुए कल्याणपुर थानाधिकारी को निर्देशित कर जांच के दिए निर्देश, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाश दान ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर परिजनों व पंचों को मृत्यभोज का आयोजन करने को लेकर किया पाबंद, जानकारी के अनुसार गोकलराम मेघवाल निवासी अराबा के माताजी की मृत्यु पर 22 फरवरी को होने जा रहा था मृत्यभोज का आयोजन, पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों सहित 7-8 जातीय पंचों को आयोजन नही करने को लेकर किया पाबंद। फ़ाइल
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है