बाबूराम केनावत धोरीमन्ना @डीपी न्यूज ।क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर में मायलों की बैरी निवासी हेमाराम/खेताराम कमठा मजदूरी करने धोरीमन्ना गये हुए थे वापस आते समय रास्ते में मोटरसाइकिल के आगे बैल आ जाने से ऐक्सिडेंट हो गया था जो पालनपुर भर्ती था हेमाराम बहुत गरीब बेरोजगार परिवार से हैं इलाज के लिए परिवार के पास कुछ नहीं था गांव राम है पुरानी कहावत अनुसार गांव वालों ने हेमाराम की खुब मदद की व आस पास व दुर दराज रहने वाले मेहमानों से भी अपील की तो बहार के मेहमानों भी अपनी नेक कमाई से हेमाराम के लिए खुब मदद की 100 से लगाकर 500 ,1,000, 5,000 , तक भी दानदाताओं ने मदद की जिससे हेमाराम के लिए इलाज चल रहा है हेमाराम के एक बच्ची व दो बच्चे हैं जो छोटे छोटे हैं हेमाराम की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है जो भामाशाहों से मदद मिली वह पालनपुर अस्पताल में पुरी हो गई है हेमाराम के अभी एक ओर ऑपरेशन होने वाला है सभी दान दाताओं से अपील है कि थोड़ी थोड़ी ओर मदद करे जिससे हेमाराम के इलाज के लिए आर्थिक स्थिति बीच में आ सके । हेमाराम के सहायता हेतु एकाउंट नंबर औ...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है