Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिक्षा-दीक्षा

शिक्षा के दीप जलाती दीपिका

सिवाना .कक्षा छठी की छात्रा दीपिका कुमारी पुत्री चम्पालाल जी बोस,जो अपने आप एक प्रतिभा है,जो प्राथमिक शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई के साथ साथ कुछ हुन्नर सीखने तथा क्राफ्ट में शानदार चित्रकला,मॉडल आदि में भाग लेकर विद्यालय में हो रही प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने की जोश और जुनून के साथ प्रयासरत है।वह दिन भर में 15 से16घंटे तक अध्ययन के लिए समय निकालती है,जो कि अपने भाई बहनों और सहपाठियों के लिए भी प्रेरणात्मक कार्य कर रही है। वह अपने प्रोजेक्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में रहती है।शुरू से ही मेधावी रही दीपिका स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सिवाना में अध्ययनरत है तथा आगे भी अपने गुरुजनों के सान्निध्य में माता-पिता के आशीर्वाद से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक है,जिसका स्वप्न भी बहुत बड़ा है।वह शिक्षा के दीप जलाते हुए अपना नाम सार्थक कर सबका नाम रोशन करना चाहती है। असल में दीपिका बधाई तथा शुभकामना हेतु भागीदार भी है। जिससे बिटिया दीपिका का हौसला अफजाई होगा और वह अपने अध्ययन काल में अपनी प्रतिभा को मुखरित कर सकेगी।बालिकाओं की शिक्षा हेतु हमें हमेशा सहयोगात्म...