DP NEWS MEDIA NETWORK . ◆◆◆◆◆ हीराराम सेजू की रिपोर्ट। पचपदरा. मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर कार्यकारिणी की ओर से 2 जनवरी को आयोजित समारोह मैं पचपदरा विधायक मदन जी प्रजापत द्वारा मेघवाल समाज शिक्षा संस्थान के विकास हेतु रुपए 5100000 की घोषणा पर आभार प्रकट करने हेतु कार्यकारिणी के सदस्य गण द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर साफा माला द्वारा बहूमान करते हुए तहे दिल से समाज की ओर से आभार प्रकट किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस इस मौके पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष भीमा राम देवपाल, महासचिव रूपाराम धूम्बड़ा, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना, संयोजक नारायण लाल बागरेचा, समाज सेवी व पूर्व उप सरपंच कल्याणपुर डूंगरराम वलियाण, भंवरलाल पंवार, पार्षद बगदाराम बोस, सालगराम परिहार, प्रेमाराम बारुपाल, हेमाराम सोढा, अलाराम बारुपाल,बीजाराम गुगरवाल, जोगाराम देवपाल, पुर्व जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया आदि विधायक का माला पहनाकर आभार प्रकट किया।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है