Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समाज- सेवा

विधायक पचपदरा का मेघवाल समाज द्वारा आभार प्रकट व सम्मान किया गया

DP NEWS MEDIA NETWORK . ◆◆◆◆◆                            हीराराम सेजू की रिपोर्ट।   पचपदरा. मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर कार्यकारिणी की ओर से 2 जनवरी को आयोजित समारोह मैं पचपदरा विधायक मदन जी प्रजापत द्वारा मेघवाल समाज शिक्षा संस्थान के विकास हेतु रुपए 5100000 की घोषणा पर आभार प्रकट करने हेतु  कार्यकारिणी के सदस्य गण द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर साफा माला द्वारा बहूमान करते हुए तहे दिल से समाज की ओर से आभार प्रकट किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  इस इस मौके पर कार्यकारिणी के अध्यक्ष भीमा राम देवपाल, महासचिव रूपाराम धूम्बड़ा, कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना, संयोजक नारायण लाल बागरेचा, समाज सेवी व पूर्व उप सरपंच कल्याणपुर डूंगरराम वलियाण, भंवरलाल पंवार, पार्षद बगदाराम बोस, सालगराम परिहार, प्रेमाराम बारुपाल, हेमाराम सोढा, अलाराम बारुपाल,बीजाराम गुगरवाल, जोगाराम देवपाल, पुर्व जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया आदि विधायक का माला पहनाकर आभार प्रकट किया।