Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रशासन-शासन

पचपदरा तहसील कार्यालय के राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

बालोतरा । शनिवार को उपखंड कार्यालय सभागार में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में पचपदरा तहसील कार्यालय के राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बैठक के दौरान राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा दिए। उन्होंने सभी पटवारियों को बिना अनुमति अकृषि भूमि के प्रयोजन करने वालों का सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अवैध खनन पर चर्चा करते हुए अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाई जारी रखने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का मौका मुआयना कर संतोषपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए ताकि परिवादी को दुबारा जनसुनवाई में नही आना पड़े। उन्होंने कोर्ट के प्रकरणों में मौका जांच और विभाजन प्रस्ताव के प्रकरणों में कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।