Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया DP NEWS MEDIA  जयपुर/बालोतरा । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जवाहर कला केन्द्र में जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 2 से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले ’शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का फीता खोलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने ‘एक खत मोदी जी के नाम’ स्टॉल पर जाकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को संदेश लिखा तथा सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी भी ली।  शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।  उल्लेखनीय है कि ’सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल’ थीम पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनियां, टॉक शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।   इस दौरान नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, जयपुर ग्रेटर निगम की आयुक्त श्रीमती रूक्मणि रियार, पार्षद एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।