( निर्मल कुमार पांचल) सिवाना @डीपी न्यूज़ : सिवाना मे सामाजिक और प्रशासनिक कार्यो मे हमेशा उत्कृष्ट कार्य वाले,गरीबो और आमजन के चेहते सिवाना विकास अधिकारी हनुमान राम चौधरी को फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम ' बाड़मेर रत्न' से सम्मानित होने पर क्षेत्र मे खुशी छाई। बता दे एक अधिकारी वैसे तो आमजन के कार्यो और विकास के लिए ही कार्य करते है,लेकिन इन्होने अपने पद के साथ साथ मानवीय और जीवदया के प्रति एक मिशनरी की तरह काम किये जिसमें गायों की देखभाल पशुखेली साफ करो अभियान,लम्पी बीमारी मे गाये बचाओं अभियान, आमजन और गरीबो के लिए पेंशनर्स प्रधानजी आपके द्वार ऐसे कई मानवीय और जीव दया के कार्य अपने पद के साथ किये जिससे क्षेत्र मे विकास अधिकारी आमजन और युवाओं के लिए चेहते बन गये। हर कोई की जुबां पर देखने को मिलता की विकास अधिकारी हो तो ऐसा,'गरीबो के हिरो' विकास अधिकारी इनसे पहले भी इनके अच्छे कार्यो के लिए कई संस्था और जिला स्तर,उपखण्ड स्तर पर भी सम्मानित हो चुके है। हनुमान राम चौधरी हमेशा अपने पद के साथ साथ सामाजिक कार्यो को महत्व देते रहते है जिससे आज के युवाओं के लि...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है