DP NEWS MEDIA मायलावास (सिवाना)गॉव केे दोपहर बाद क्षेत्र के मायलावास गांव स्थित नवोड़ा बेरा के निवासी में सूखी लकड़ियों में आग लगने से कोहराम मच गया,जलकर लकड़िया खाख हो गई।बालोतरा सर फायरब्रिगेड वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया।आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का खूब प्रयत्न किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका,इस पर ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को कॉल कर इसकी सूचना दी।इस पर बालोतरा दूर होने के कारण घण्टे भर में मायलावास बेरे पर मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया।ग्रामीण राजू माली ने बताया कि ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बल पर आग को फैलने से रोके रखा,अन्यथा आसपास स्थित खेतो में आग फैलने के साथ जान व माल की भारी क्षति हो सकती थी।वही आगजनी की इस घटना से लकड़िया जल कर राख हो गई।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है