DP NEWS MEDIA आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया ग्राम पंचायत मोतीसरा के राबा उप्रावि मे सरपंच फतेह सिंह की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे शिला पाटिका पर देश के वीरो सपूतों को याद किया जिन्होंने इस देश की माटी के लिए अपने प्राणों को न्योश्वर कर दिया,माटी के लिए शहीद हो गये उनको याद किया गया,वही ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवड़ा ने माटी की महता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपसरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक,बालिका स्कूल प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत,मदन लाल अध्यापक, कनिष्ट सहायक ललिता मीणा, प्लस ऑपरेटर निर्मल कुमार,सुरक्षा गॉर्ड जबरा राम भील,ग्रामीण कुकाराम,चंद्राराम,भीमाराम वार्ड पंच सहित मौजूद रहे।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है