Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #azadikaamrit

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मनाया

DP NEWS MEDIA     आजादी के  अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम  मनाया ग्राम पंचायत मोतीसरा के राबा उप्रावि मे सरपंच फतेह सिंह की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे शिला पाटिका पर देश के वीरो सपूतों को याद किया जिन्होंने इस देश की माटी के लिए  अपने प्राणों को न्योश्वर कर दिया,माटी के लिए शहीद हो गये उनको याद किया गया,वही ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवड़ा ने माटी की महता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपसरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक,बालिका स्कूल प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत,मदन लाल अध्यापक, कनिष्ट सहायक ललिता मीणा, प्लस ऑपरेटर निर्मल कुमार,सुरक्षा गॉर्ड जबरा राम भील,ग्रामीण कुकाराम,चंद्राराम,भीमाराम वार्ड पंच सहित मौजूद रहे।