पचपदरा/हीराराम सेजू ::कल्याणपुर थानांतर्गत सरवड़ी गांव में बुधवार को अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया। सरवड़ी निवासी सोमाराम पुत्र राणाराम उम्र 46 जाति मेघवाल वर्ष जो बुधवार को अपने खेत से घर की ओर आ रहा था। इस दरम्यान मामाजी थान के पास तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक आ रही गाड़ी ने टक्कर मारी दी। इससे सोमाराम उछलकर 10-15 फिट दूर जाकर गिरा। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय गाड़ी लेकर गाड़ी ड्राईवर मौके से भाग गया। इस पास के लोग बड़ी संख्या में इक्कट्ठे हो गये। गाड़ी वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। हादसे की सुचना पर कल्याणपुर पुलिस व पचपदरा पूलिस मौके पर पहुंची। घटना के आस पास परिजन व ग्रामीण गाड़ी वाले पर कार्यवाही पर अड़ गये। मौके पर डीएसपी मदनलाल मीणा, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान ,पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जिससे परिजनों की सहमति से शव को कल्याणपुर मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है