डीपी न्यूज़ मीडिया बाड़मेर .प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में लगी ई मित्र प्लस मशीने ओपरेटरो के लिए अब जी का जंजाल बन कर रह गई । सरकार ने आमजन को गाव गाव एव ढाणी ढाणी सरकार की जनकल्याणकारी योजना का फायद मिल सके, इसलिए ई मित्र प्लस मशीने स्थापित की लेकिन फायदा तो मिलना दूर की बात आये दिन कोई ना कोई तकनीकी समस्या रहती है । कभी हार्डवेयर तो कभी सॉफ्टवेयर की समस्या इस समस्या का समाधान करवाने के लिए प्लस ओपरेटर को अपने उच्च अधिकारियो को फ़ोन पर वार्ता करके समस्या का समाधान करवाना पड़ता है । सरकार भी ई मित्र प्लस ओपरेटरो का शोषण करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती है। ई मित्र प्लस ओपरेटर को मानदेय देना तो दूर की बात, मशीनो मे तकनीकी समस्या होने की स्थति में ई मित्र प्लस ओपरेटरो को पेनल्टी के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ता है । ई मित्र प्लस ओपरेटर 2017 से राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर प्लस मशीन से आमजन को गाव गाव ढाणी ढाणी सुविधा और सरकारी की जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने में अहम् भूमिका निभा रहे है । लेकिन सरकार इनके साथ सोतेला व्यवहार करती आ रही है । इनको ई मित्र प्लस मशीन से नाममात्र का कमीशन मिल...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है