Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जयंती-उत्सव

बालिका दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

( बेटी नहीं बचाओगे,तो बहू कहां से लाओगे? ) सिवाना11अक्टूबर2022 , अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी-कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं,आशा सहयोगिनी सहित समदड़ी,सिवाना क्षेत्र की अनेक जागरूक महिलाओं ने बालिकाओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनका हौसला अफजाई किया तथा उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिका शिक्षा,पोषण,स्वास्थ्य आदि पर विशेष कार्यक्रम रखकर अपने अपने क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए,जिसकी प्रेरणा उन बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु कारगर साबित होगी।मातृशक्ति ने अपनी नन्ही मुन्नी बच्चियों के शानदार नारा लेखन,रंगोली,संविधान की जानकारी,बाल विवाह रोकने,बेटी बचाओ-अभियान जैसे कार्यक्रम और चित्रकला,गीत,कविता के माध्यम से अपने सुरीले अंदाज में दी गई प्रस्तुति ममत्त्व तथा स्नेह का परिचय दे रही थी।यही वात्सल्य उनके बौद्धिक,मानसिक,शारीरिक विकास के लिए एक स्फूर्ति देगा,जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेगा। एक बेटी का जन्म तीन पीढ़ियों को प्रभावित करता है तथा उनमें जागृति का संदेश देता है।हर मां बाप को अपनी बेटी के जन्म पर खुशियां मना कर परिवार में शिक्षा की जोत ...

जीवन में बसन्त हो,पतझड़ नहीं : पंवार

डीपी न्यूज़ मीडिया 5 फरवरी 2022 धारणा .बसन्त पंचमी पर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य श्री मदन लाल बुनकर तथा चंपालाल जीनगर व्याख्याता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा के विद्यार्थियों व स्टाफ के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीवन में पतझड़ को नकारते हुए बसंत ऋतु के आगमन,स्वागत तथा उसके लिए सुख,समृद्धि,शांति तथा वैभव के लिए मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ आशीर्वाद प्राप्त किय!  विद्यार्थियों ने इस मौके पर अपनेअपने गीत-कविताओं,उद्बोधन के साथ जीवन में नई उमंग व नये रंग भरने व विद्यार्जन करने का संकल्प लेते हुए गुरुजनों की नसीहत को सर्वोपरि बताया तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के आह्वान को स्वीकार किय!  प्रधानाचार्य जी ने बालक- बालिकाओं को बोर्ड की परीक्षाओं में भरसक तैयारी के साथ सफल होने तथा उच्च शिखर तक पहुंचने हेतु मार्गदर्शन दिया!चंपा लाल जीनगर,हस्तीमल माली,सुरेश गिरी वरिष्ठ अध्यापक ने अपने उद्बोधन में बालकों में स्फूर्ति व जोश भरा तथा अपनी स्वयं की सफलता की कहानी तथा जीवन संघर्ष के साथ लक्ष्य अर्जित करने का उदाहरण प्रस्तुत करते ह...

सादगी से मनाया बसंत पंचमी ऋतु पर्व।

समदड़ी @डीपी न्यूज़ मीडिया। 5 फरवरी  2022  राजकीय महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समदड़ी स्टेशन मे बसंत पंचमी का दिवस सादगी पूर्ण  मनाया गया जिसमें बसंत पंचमी पर प्रकृति से संबधित प्रतियोगिताए रखी गई, एवं पूर्व मे ऑनलाइन और अन्य विद्यालय स्तर पर जो प्रतियोगिताए हुई थी उसमे स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम कला उत्सव प्रभारी अनिल परमार  द्वारा संचालन, कंप्यूटर कार्य हरीश कुमार द्वारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्राओं को प्रियंका लीलड़ द्वारा तैयार किया गया, दो फरवरी पर राष्ट्रीय स्तर की विश्व आर्द्र दिवस पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र संयम सोलंकी कक्षा सात को उसका राष्ट्रीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर हुए स्थानीय विद्यालय मे सहयोग किया वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती किरण,प्रकाश चंद,कुलदीप राव,रूपेंद्र सिंह, पिंटू कुमार, गोपाल कछवाहा,श्रवण कुमार, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे स्थानीय विद्यालय के कला उत्सव प्रभारी अनिल परमार ने बताया कि विद्यालय मे इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियो मे रचनात्म...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

धारणा@डीपी न्यूज़ मीडिया   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा के स्थानीय विद्यालय के परिसर में प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर के सानिध्य में, चंपा लाल जीनगर,ओम प्रकाश विश्नोई,हस्तीमल माली,मोटा राम पंवार,राजू राम देवड़ा,प्रेम प्रकाश,सुरेश गिरी,नरेन्द्र जोशी,कानसिंह राठौड़,चूना राम देवासी,सकू देवी,संतोष देवी,गोदा देवी व गांव के गणमान्य नागरिकों सहित18वर्ष से ऊपर के बालक-बालिकाओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया!भारत में 25 जनवरी को यह दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है!विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना,जरूरी समझा जाने लगा!इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी,जिनकी उम्र 1 जनवरी को18 वर्ष हो चुकी होगी!इस सिलसिले में18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंप दिये जाएंगे!पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक,शै...

बोस की 125वीं जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई।

बाबूराम केनावत की रिपोर्ट   धोरीमन्ना@डीपी न्यूज़ मीडिया ।गा्म पंचायत जाभोजी मंदिर में आदर्श क्रांति ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जंयती पंचायत मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ।जिसमें वादी समाज विकास सेवा संस्थान अध्यक्ष बाबूराम केनावत ने  नेताजी के आदर्श विचारों व जागरुक रहकर महापुरुषों की जयंती मनाने का आह्वान किया ।क्रांति संघ के कार्यकर्ता सुरेश भादु ,भादु कम्प्यूटर व ई मित्र सर्विस ,ने पिछली जयंतियों की भाँति इस जयन्ती मनाने में अहम भूमिका निभाई, अध्यापक  मगाराम सेजु ने नेताजी के जीवनी और कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिंगापुर में आजाद हिंद फौज सेना गठन व देश की आजादी में  बोस का योगदान के बारे में  बताया, अध्यापक सुखराम बिश्नोई,व अध्यापक थानसिह ने क्रांतिकारी विचारों को साझा किया, कार्यकर्ता ओमप्रकाश भादु व इ मित्र संचालक बाबूराम सेजु ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रकाश डाला । फोटो:- धोरीमन्ना में ग्राम पंचायत जांभोजी मंदिर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मानते हुए।

बाबा साहेब अमर रहे" नारों के साथ गूंज उठा गढ सिवाणा का अम्बेडकर स्टेच्यू सर्किल

DP NEWS MEDIA   सिवाना. शहर के अम्बेडकर सर्कल पर युगपुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर मिशनरी साथियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,और दो मिनट के मौन के साथ उन्हें याद किया गया!जिसमें कई विद्यार्थियों कर्मचारियों अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की,कई बालक बालिकाओं ने मोमबत्ती जलाकर वातावरण को प्रकाशमान बना दिया तथा बाबा साहेब द्वारा दी गई नसीहत तथा देश को बहुत बड़ा संविधान देने के फलस्वरूप उन्हें दिल से स्मरण किया,जिसकी भनक राजस्थान के कोने कोने तक गई !सर्वविदित है कि डॉ.भीमरावजी अम्बेडकर के मुकाबले ऐसा कोई विश्वरत्न,युगपुरुष,शिक्षाविद्,अर्थशास्त्री पैदा नहीं हुए!बाबासाहेब जैसे महापुरुष इस देश में और जन्म ले,कुदरत से ऐसी प्रार्थना भी की गई!गरीब और पिछड़े वर्ग के मसीहा युगपुरुष अम्बेडकर जी आज दुनिया में नहीं है,फिर भी उनकी विचारधारा और संविधान जिन्दा रहना,हमारी सजीवता का प्रमाण है!