( बेटी नहीं बचाओगे,तो बहू कहां से लाओगे? ) सिवाना11अक्टूबर2022 , अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी-कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं,आशा सहयोगिनी सहित समदड़ी,सिवाना क्षेत्र की अनेक जागरूक महिलाओं ने बालिकाओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनका हौसला अफजाई किया तथा उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिका शिक्षा,पोषण,स्वास्थ्य आदि पर विशेष कार्यक्रम रखकर अपने अपने क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए,जिसकी प्रेरणा उन बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु कारगर साबित होगी।मातृशक्ति ने अपनी नन्ही मुन्नी बच्चियों के शानदार नारा लेखन,रंगोली,संविधान की जानकारी,बाल विवाह रोकने,बेटी बचाओ-अभियान जैसे कार्यक्रम और चित्रकला,गीत,कविता के माध्यम से अपने सुरीले अंदाज में दी गई प्रस्तुति ममत्त्व तथा स्नेह का परिचय दे रही थी।यही वात्सल्य उनके बौद्धिक,मानसिक,शारीरिक विकास के लिए एक स्फूर्ति देगा,जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेगा। एक बेटी का जन्म तीन पीढ़ियों को प्रभावित करता है तथा उनमें जागृति का संदेश देता है।हर मां बाप को अपनी बेटी के जन्म पर खुशियां मना कर परिवार में शिक्षा की जोत ...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है