DP NEWS MEDIA
सिवाना. शहर के अम्बेडकर सर्कल पर युगपुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर मिशनरी साथियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन के साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,और दो मिनट के मौन के साथ उन्हें याद किया गया!जिसमें कई विद्यार्थियों कर्मचारियों अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की,कई बालक बालिकाओं ने मोमबत्ती जलाकर वातावरण को प्रकाशमान बना दिया तथा बाबा साहेब द्वारा दी गई नसीहत तथा देश को बहुत बड़ा संविधान देने के फलस्वरूप उन्हें दिल से स्मरण किया,जिसकी भनक राजस्थान के कोने कोने तक गई !सर्वविदित है कि डॉ.भीमरावजी अम्बेडकर के मुकाबले ऐसा कोई विश्वरत्न,युगपुरुष,शिक्षाविद्,अर्थशास्त्री पैदा नहीं हुए!बाबासाहेब जैसे महापुरुष इस देश में और जन्म ले,कुदरत से ऐसी प्रार्थना भी की गई!गरीब और पिछड़े वर्ग के मसीहा युगपुरुष अम्बेडकर जी आज दुनिया में नहीं है,फिर भी उनकी विचारधारा और संविधान जिन्दा रहना,हमारी सजीवता का प्रमाण है!
वैरी नाईस एंड अट्रेक्टिव न्यूज
ReplyDeleteआभार
Delete