Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रशासन

माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बैठक आयोजित

बोर्ड परीक्षाओं का गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ हो सफल आयोजन - सुशील कुमार यादव बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षाओं का गोपनीयता और पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित हो। यह बात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कही। मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षाओं के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बोर्ड परीक्षा 2024 के आयोजन एवं संचालन, बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष, प्रश्न पत्र वितरण व्यवस्था, प्रश्न पत्र की सुरक्षा के लिए होमगार्ड और पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति विषयों पर गहनता से चर्चा की गई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं शुचिता बनाए रखने के मद्देनजर जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों, उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र वितरण केंद्रों पर तथा चयनित केंद्र...

बालोतरा पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक 22 को

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । पंचायत समिति बालोतरा की साधारण बैठक का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। विकास अधिकारी महेश सिंह राठौड़ ने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा की साधारण बैठक का आयोजन 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में प्रधान भगवतसिंह जसोल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि साधारण बैठक में गत बैठक के कार्यवाही का अनुमोदन, ग्रामीण अंचल की विद्युत, पेयजल एवं सड़क सम्बन्धित समस्याओं के प्रभावी निराकरण, ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत संचालित विकास कार्यों, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रभारी निराकरण, पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित कार्य यथा कृषि, भू-संरक्षण एवं जलग्रहण, सिंचाई, धन सामाजिक कल्याण, प्रारम्भिक शिक्षा, बाल विकास परियोजना आदि की गतिविधियों पर समीक्षात्मक विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साधारण बैठक में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण सादर आमंत्रित है।