Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #खेल-जगत्

*अब रिया का तीर चलेगा राज्य स्तर पर*

सिवाना/सुरेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा की पूर्व छात्रा रिया नेहरा का चयन राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयु वर्ग अंडर 14 में हुआ है।रिया नेहरा वर्तमान में सीकर जिले में अध्यनरत है एवं वहां उन्होंने 20 मीटर एवं 30 मीटर की दूरी में तीरंदाजी प्रतियोगिता में दोनों कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है,यह मुकाम मात्र दो महीने के कठिन परिश्रम से हासिल किया है।वाकई प्रतिभा को कोई छुपा नहीं सकता।रिया नेहरा लेफ़्टिस्ट है,परंतु उसके कोच की प्रेरणा में दाहिने हाथ से खेलना प्रारंभ किया था।सच्ची लगन एवं मेहनत से उसने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 तीरंदाजी प्रतियोगिता दोनों ही कैटेगरी में उसने सिल्वर मेडल हासिल किया है और इसके साथ ही उसका राज्य स्तर पर बीकानेर में खेलने के लिए चयन भी किया गया।उसने अपने पूर्व गुरुजनों,चंपालाल जीनगर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा एवं मोटा राम पंवार का आभार व्यक्त किया है।रिया नेहरा ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और हमें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर पूरी निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए,एक दिन...