ओएमजी रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने दी बधाई l DP NEWS MEDIA बाड़मेर. जिले की रामसर पंचायत समिति की सियाई ग्राम पंचायत के युवा सरपंच जीत परमार का नाम विश्व की चौथी बड़ी रिकॉर्ड बुक ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में राजस्थान के सबसे युवा सरपंच के रूप में दर्ज होने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड मिला है l इस उपलब्धि पर जिले के प्रथम नागरिक बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सरपंच जीत परमार के निवास स्थान पर पहुंचकर मेडल पहनाकर तथा रिकॉर्ड प्रमाण पत्र देकर जीत परमार के राजस्थान का सबसे युवा सरपंच जा रिकॉर्ड बनाने की बधाई दी l इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह रिकॉर्ड सम्पूर्ण बाड़मेर वासियों के लिए गर्व और गौरव की बात है l उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वूर्ण है, जीत परमार सरपंच होने के साथ साथ एक साहित्यकार भी है l जीत परमार ने अपनी लिखित पुस्तक 'सोनल काव्य संग्रह' जिला प्रमुख को भेंट की l इससे पहले जीत परमार को उपखंड स्तर , पैसिफिक मैनेजमेंट संस्था की ओर से युवा लेखक सम्मान तथा न...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है