Skip to main content

Posts

Showing posts with the label BirthDay

पौधारोपण कर मानते अपना जन्मदिन, शिक्षक की अनूठी पहल

DP NEWS MEDIA मोतीसरा. ग्राम पंचायत मोतीसरा के राबाउप्रावि में संस्था प्रधान रतनलाल राणावत अपने जन्मदिन हर वर्ष अनूठे अंदाज में मनाने के लिये क्षेत्र में सुर्खियों में रहते है। हर वर्ष की तरह ही इस बार सोमवार के दिन विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर,स्कूली बालिकाओं को पेन कॉपी देकर स्टाफ के साथ टी पार्टी देकर अपना जन्मदिन मनाया। संस्था प्रधान हमेशा अपने विद्यालय को तन मन से देखभाल करते है। कभी कभी तो अपना निजी खर्च कर भी विद्यालय की किसी प्रकार की व्यवस्था करने में पीछे नही रहते। इस अवसर पर मदन लाल बामनिया,पुष्पा खाखरिया,निरमा,संतोष,ललिता चौधरी, द्वारिकप्रसाद सहित स्टाफगण मौजूद थे।