Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समस्या-समाधान

3 माह से पानी भराव के सड़क का नहीं हुआ समाधान, राहगीर परेशान

मोतीसरा@डीपी न्यूज़  ग्राम पंचायत मोतीसरा के डाबली रोड पर जल भराव होने से मौहल्ले वासी सहित पाली तक सफर करने वाले राहगीर यहाँ आकर परेशान हो जाते है, पानी इतना गन्दा हो रखा की सड़न और बदबूदार दुर्गंध मार रहा है, वही जिले मे मलेरिया तेजी से फ़ैल रहा मगर ग्राम पंचायत प्रशासन सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी इस समस्या का समाधान करने मे जरुरी नहीं समझ रहा है,कर रहे है तो सिर्फ *आज और कल*  सिवाना प्रधान मुकनसिह राजपुरोहित, विकास अधिकारी को भी समस्या से अवगत करवाया मगर मिल रहा सिर्फ आज कल मे बनवा देंगे यह आजकल हो गए 3 माह ! सिवाना प्रधान को तो यहाँ जननायक का भी यहाँ की जनता ने दर्जा दे रखा है लेकिन अफ़सोस की यह दर्जा झूठा ही नजर आ रहा है ! पहले था बरसाती पानी का जमाव अब है लाइन का पानी का जमाव दरअसल यह पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भराव हो रहा है लेकिन करे तो कौन करे ! आखिर क्यों नहीं हो पा रहा है समस्या का समाधान ? क्यों हो रही है इस  पर राजनीति ?  इस रोड़ पर कई बाइक वाले, बड़े बुर्जुर्ग गिर कर चोटिल हो चुके है मगर इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहे है.    इनका कहना :- बारिश ब...

बाड़मेर इंद्रा कॉलोनी मे नलो के अंदर आ रहा केमिकल युक्त गन्दा पानी लोग परेशान

DP NEWS MEDIA बाड़मेर 17 फरवरी 2022 (सुरेंद्र सिंह बाड़मेर) बाड़मेर इंद्रा कॉलोनी में नलों में केमिकल युक्त गंदा पानी आ रहा है, जिससे पानी पीने लायक नहीं रह गया है। कई बार पानी नहीं आता और अगर आता है तो गंदा केमिकल वाला पानी आ जाता है इतना गंदा पानी पीने लायक भी नहीं है। इसके चलते लोगों को मजबूर होकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। जब इस समस्या को जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो अधिकारियों का सिर्फ इतना कहना है कि सामने से पानी इस तरह आ रहा है इसमें कुछ भी गलत नहीं है इन दिनों डेंगू,चिकनगुनिया जैसी बीमारियां काफी डिमांड में हैं और लोग गंदा पानी पीने से बीमारी फैलने से डरते हैं लोगों का कहना है कि जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की बात करें तो वह आम जनता का फोन तक नहीं उठाते। फोन उठाते हो तो एक ही जवाब मिलता है कि हमारी गलती नहीं है,पानी की पाइपलाइन लीकेज है, इसके अलावा इन अधिकारियों के पास सवाल का जवाब नहीं है जलदाय विभाग इस समस्या को ध्यान मे लावे और जल्द ही इस समस्या से निजात दिलावे ।