सुरेश कुमार सिवाना . सेवानिवृत डीजीपी व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जांगिड के नेतृत्व में थार उत्थान यात्रा का शुंभारम्भ 19 फरवरी को होगा। यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। डाॅ. सांगाराम जांगिड़ ने बताया कि यह थार उत्थान यात्रा एक निश्चित दिनों तक चलने वाली यात्रा नहीं है, बल्कि इस यात्रा के कार्यक्रम अलग-अलग चरणों में तथा अलग-अलग स्थानों पर समय-समय पर आयोजित कर शिक्षा, रोजगार, महिला साक्षरता, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण सहित स्थानीय मुद्दों पर कार्य करेगी। डाॅ. जांगिड़ ने बताया कि थार उत्थान यात्रा की शुरूआत 19 फरवरी को बालोतरा सिवाना नगर से की जायेगी। तत्त्पश्चात अलग-अलग चरणों में यह यात्रा बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा के अन्य गावों में आयोजित की जायेगी। इसको लेकर टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा सिवाना में सर्वे किया जा रहा है तथा महिला शिक्षा, युवा विकास, खेल प्रगति व लोगों की सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है