Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीति

थार उत्थान यात्रा का शुंभारम्भ 19 फरवरी को

सुरेश कुमार  सिवाना . सेवानिवृत डीजीपी व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जांगिड के नेतृत्व में  थार उत्थान यात्रा का शुंभारम्भ 19 फरवरी को होगा। यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।‌ डाॅ. सांगाराम जांगिड़ ने बताया कि यह थार उत्थान यात्रा एक निश्चित दिनों तक चलने वाली यात्रा नहीं है, बल्कि इस यात्रा के कार्यक्रम अलग-अलग चरणों में तथा अलग-अलग स्थानों पर समय-समय पर आयोजित कर शिक्षा, रोजगार, महिला साक्षरता, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण सहित स्थानीय मुद्दों पर कार्य करेगी। डाॅ. जांगिड़ ने बताया कि थार उत्थान यात्रा की शुरूआत 19 फरवरी को बालोतरा सिवाना नगर से की जायेगी। तत्त्पश्चात अलग-अलग चरणों में यह यात्रा बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा के अन्य गावों में आयोजित की जायेगी। इसको लेकर टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा सिवाना में सर्वे किया जा रहा है तथा महिला शिक्षा, युवा विकास, खेल प्रगति व लोगों की सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है।

मारवाड़ विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री) के गुड़ामालानी के दौरे पर

शिष्टाचार भेंट कर जिलाध्यक्ष ने रखी विभिन्न समस्याऐं : (गुड़ामालानी,17फरवरी2022) DP NEWS MEDIA कीर्ति सिंह भील मारवाड़ विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री)मनोनीत होने के बाद प्रथम आगमन व गुड़ामालानी के दौरे के फलस्वरूप निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री ने जयपुर से कूच कर गुड़ामालानी के आलपुरा,नया नगर का दौरा किया।इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने जन सैलाब व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष बोणाराम भील ने  शिक्षकों की विभिन्न मांगे व वाजिब समस्याओं को रखा।शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर का संधारण हों,कोविड-19 के दौरान बीएलओ की पीएल जुड़वाना,छात्राओं को गार्गी पुरस्कार,स्कूटी वितरण,लैपटॉप समय पर नहीं मिलना,  शिक्षकों के स्थानांतरण,शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी सहित कई मुद्दे भी रखे,जिस पर सम्मानित कीर्ती सिंह भील ने शिक्षकों के सम्मान व छात्र हित में उठाई जिलाध्यक्ष की बात पर अमल कर पूर्णतया आश्वस्त रहने की बात कही!शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की पुरजोर पहल हेतु उठाये गये कदमों की मास्टर मोटा राम पंवार सहित कई पदाधिकारीगणों ने इ...

सिवाना के निजाम मोहम्मद को राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी ब्रिगेड ने नई जिम्मेदारी सौपी, बने प्रदेश महामंत्री ।

DP NEWS MEDIA सिवाना. राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड  कांग्रेस अध्यक्ष चांदमल और राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी ब्रिगेड में निजाम मोहम्मद को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। जिससे सिवाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी छाई।