मोतीसरा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार और मंगलवार दो दिन तक ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवङा के निर्देशन में ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु 'प्री महंगाई राहत शिविर' का आयोजन हुआ। दो दिन तक चले अस्थाई महंगाई राहत केम्प में स्थानीय लोगों ने ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाया। शिविर में इनका रहा सहयोग- मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ दो दिवसीय अस्थाई महंगाई राहत केम्प में ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवङा, पंचायत शिक्षक तगाराम मेघवाल, शेराराम बामणिया, कनिष्ठ सहायक मनोज खंडेलवाल, रणछोङ स्वामी, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार, जबराराम भील सुरक्षा गार्ड और समाजसेवी चन्द्राराम मेघवाल, गोपाराम गर्ग ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। सरपंच फतेहसिंह डाबली ने सभी का आभार जताया।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है