Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #खेलकूद

पाटौदी में जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

  कबड्डी, दौड़ सहित कई खेलों में खिलाड़ियों ने लिया भाग   बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा इस नवाचार पर अल्पसंख्यक वर्ग में खासकर बालकों में काफी उत्साह नजर आया।   मदरसा इस्लामिया गौसिया पाटौदी की मेजबानी में इस खेल महोत्सव का आयोजन का हुआ। इस खेल आयोजन के अंत में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान समेजा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार लोहिया, पाटोदी उप सरपंच शौकीन शाह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी घेवर राम प्रजापत, मेहता हिंदू मल बच्छराज रा. ऊ .मा. वि. के प्राचार्य पीर खान, आर. पी. टीकमाराम चिडियारा, ने अपने विचार रखे।  इस मौके पर भामाशाह जमाल खान, नासिर खान बागावास, अरबाज खान, इकबाल शाह, अधरीम खान,हस्ताराम, पुष्प राज, देवी लाल, गेनाराम, सकूर खान, खेत सिंह समीम पठान , सहित कई गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी, प्रतिभागी बालक- बालिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नासिर खान बागावास ने किया। वही कार्यक्रम के आयोजन पर सचिव बशीर शाह ने आभार प्रकट किया।