Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #ashokgehlot51

कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को बुध सदस्य प्रमाण पत्र वितरित

सिवाना   विधानसभा क्षेत्र आज पातों का बाड़ा में कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को बुध सदस्य प्रमाण पत्र देते हुए वह आगामी चुनावों की तैयारी हेतु वोटर लिस्ट देकर ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वाने एवँ कांग्रेस के प्रति लोगों को जोड़ने कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का विचार विमर्श करते हुए  । सुनील  परिहार रीको निदेशक वह साथ में पूर्व विधायक धाराराम  फुलवारिया, पूर्व विधायक मोटाराम  मेघवाल, मजल सरपंच लसीराम  चौधरी, पूर्व सरपंच मधुसिंह  सिलोर,वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन बेलिम, महेंद्र  सांखला, ठाकर खेड़ा सरपंच मदन लाल  भील, ईश्वर सिंह  राजपूत , पूर्व सरपंच चेलाराम  चौधरी, पूर्णप्रकाश श्रीमाली ,चुन्नीलाल  चौधरी, घेवर राम  चौधरी, मदन दास  संत, बंशीलाल  भील,राजाराम  भील, रमेश  भील, सोनाराम  भील,किशना राम  देवासी, मालाराम  देवासी, आदाराम  घांची, सूजाराम  माली, मिश्राराम  माली,धनाराम माली, श्रवण  मेघवाल सहित उपस्थित सभी ग्रामीणजन एवँ कार्यकर्तागण ।

काठाडी गाँव मे आयोजित महंगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन

सिवाना/ डीपी न्यूज़।  विधानसभा_क्षेत्र के काठाडी गाँव मे आयोजित महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों को गारंटी कार्ड देकर उपस्थित जनसमुदाय को योजनाओं से अवगत कराते हुए  सुनील परिहार रीको निदेशक महंगाई रात कैंप काठाड़ी में पहुंच  कर यशस्वी राजस्थान सरकार का महंगा ही राहत कैंप का अवलोकन कर जनता से रूबरू हुए साथ मे पूर्व विधायक मोटाराम  मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि नाथूराम  मेघवाल, नाथुखा जी सहित प्रशासनिक् अधिकारीगण व   क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण। बता दे इस राहत् कैंप आयोजन से राजस्थान जनता खुश और जोश भरी नजर आ रही है।