सिवाना
विधानसभा क्षेत्र आज पातों का बाड़ा में कांग्रेस पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को बुध सदस्य प्रमाण पत्र देते हुए वह आगामी चुनावों की तैयारी हेतु वोटर लिस्ट देकर ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वाने एवँ कांग्रेस के प्रति लोगों को जोड़ने कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का विचार विमर्श करते हुए । सुनील परिहार रीको निदेशक वह साथ में पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मजल सरपंच लसीराम चौधरी, पूर्व सरपंच मधुसिंह सिलोर,वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन बेलिम, महेंद्र सांखला, ठाकर खेड़ा सरपंच मदन लाल भील, ईश्वर सिंह राजपूत , पूर्व सरपंच चेलाराम चौधरी, पूर्णप्रकाश श्रीमाली ,चुन्नीलाल चौधरी, घेवर राम चौधरी, मदन दास संत, बंशीलाल भील,राजाराम भील, रमेश भील, सोनाराम भील,किशना राम देवासी, मालाराम देवासी, आदाराम घांची, सूजाराम माली, मिश्राराम माली,धनाराम माली, श्रवण मेघवाल सहित उपस्थित सभी ग्रामीणजन एवँ कार्यकर्तागण ।
Comments
Post a Comment