Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ज्ञापन

पत्रकार संघ ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा कानून पारित करने की मांग की

सिवाना@डीपी न्यूज़ . बाड़मेर जिले में पत्रकार संबलसिंह भाटी व बालोतरा में पत्रकार धर्मवीर दवे के साथ समाज कलंको की ओर से अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट की गई। जिसकी पत्रकार संघ कड़ी निंदा करता है। पत्रकार समाचार संकलन के लिए जाए वहा पर वे सुरक्षित नहीं हैं। आपसे निवेदन है कि इस प्रकार से पत्रकार के साथ घटना होना निंदनीय हैं। ज्ञापन में बताया कि इस सबंध में कड़ी कार्यवाही करने के साथ पत्रकारों की सुरक्षा में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र पारित करवाने का श्रम करावे। बालोतरा उपखंड क्षेत्र में सरकार के नियमो के तहत रात्रि में 8 बजे तक दारू का ठेका खोलने का प्रावधान है। इसके बाबजूद देर रात्री तक शराब की दुकानें खुली रहती हैं इस पर तुरंत पाबंदी लागू होनी चाहिए। साथ ही दुकानों के पीछे छप्पर लगाकर लोगो को शराब परोसी जा रही हैं उस पर भी तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगनी चाहिए। साथ ही ऐसे समाज कंटकों के खिलापकड़ी कार्यवाही के साथ लाइसेंस की आड़ में अनाधिकृत रूप से चलने वाली शराब की दुकानों पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए। इस दौरान कमरुद्दीन खान, कैलाश सिंह राजपुरोहित, प्रवीण सिसोदिया, लतीफ खान, नव...