बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा द्वारा रविवार को नाकोड़ा रोड़ ज्ञानशाला से भैरव गौशाला तक ’’रन फाॅर लीगल एड’’ (दौड़) का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश एम.आर. सुथार ने विधिक सेवा के महत्व को बताया। साथ ही प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी अवगत करवाया। प्राधिकरण के सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बालोतरा सिद्धार्थ दीप ने निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देते हुए आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले राजीनामा योग्य प्रकरणों की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया। उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्राधिकरण के अध्यक्ष एम.आर. सुथार ने ‘‘रन फाॅर लीगल एड’’ दौड़ को हरी झंडी...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है