Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जीवदया

मादा हिरण की कुत्तों से जान बचाकर किया वन विभाग की टीम को सुपुर्द

रिपोर्टर बाबुराम केनावत   धोरीमन्ना क्षेत्र के पंचायत जाभोजी मंदिर पंचायत में राजस्व गांव जाभोजी का मंदिर में चारागाह भूमि में पांचाराम भादू की ढाणी के पास आवारा कुत्तों ने एक जंगली मादा हिरण पर हमला कर दिया। हिरण की रोने की आवाज सुनकर पांचाराम के परिवार व आस पास महिलाओं ने दौड़कर मादा हिरण की कुत्तों से छुड़वाकर जान बचाई। व स्थानीय डीपी न्यूज़ संवाददाता को फोन कर हिरण के उपचार हेतु अवगत करवाया डीपी न्यूज़ संवाददाता ने तुंरत सरपंच प्रतिनिधि व सुसाटी मेनेजर भंवरलाल को फोन कर जानकारी दी भंवरलाल ने तुरंत संज्ञान लेकर वन विभाग टीम धोरीमन्ना  को अवगत करवाया वन विभाग टीम ने मौके पर आकर मादा हिरण को उपचार हेतु धोरीमन्ना ले जाया गया।