रिपोर्टर बाबुराम केनावत धोरीमन्ना क्षेत्र के पंचायत जाभोजी मंदिर पंचायत में राजस्व गांव जाभोजी का मंदिर में चारागाह भूमि में पांचाराम भादू की ढाणी के पास आवारा कुत्तों ने एक जंगली मादा हिरण पर हमला कर दिया। हिरण की रोने की आवाज सुनकर पांचाराम के परिवार व आस पास महिलाओं ने दौड़कर मादा हिरण की कुत्तों से छुड़वाकर जान बचाई। व स्थानीय डीपी न्यूज़ संवाददाता को फोन कर हिरण के उपचार हेतु अवगत करवाया डीपी न्यूज़ संवाददाता ने तुंरत सरपंच प्रतिनिधि व सुसाटी मेनेजर भंवरलाल को फोन कर जानकारी दी भंवरलाल ने तुरंत संज्ञान लेकर वन विभाग टीम धोरीमन्ना को अवगत करवाया वन विभाग टीम ने मौके पर आकर मादा हिरण को उपचार हेतु धोरीमन्ना ले जाया गया।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है