डीपी न्यूज़ /पायलाकला राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा पायला कला उपाध्यक्ष नंदराम मूंढ ने बताया 25-26 नवंबर 2022 को सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में होने वाले प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन व 8 नवंबर से तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों को लेकर वाहन जत्था रैली कार्यक्रम आयोज न हेतु उपशाखा की बैठक मुख्य अतिथि पीईईओ जोगाराम दर्जी,ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम पूनियां की अध्यक्षता में ब्लॉक मंत्री गोविंद सिंह राठौड़ व जिला प्रवक्ता जयपालसिंह करुण के सानिध्य में राउमावि पायलाकला प्रांगण में हुई। मुख्य वक्ता जिलामंत्री विनोद पूनियां ने संबोधित करते हुए प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन एवं 8 नवंबर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरू करवाने हेतु आयोजित होने वाली वाहन जत्था रैली की सफलता हेतु कार्यकारिणी सदस्यों से प्रचार करने की अपील की। मुख्य अतिथि पीईईओ जोगाराम दर्जी ने प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन एवं संगठन के मांग पत्र के पोस्टरों का विमोचन करते हुए 'शिक्षकों को पढ़ाने दो' उक्ति का समर्थन करते हुए शिक्षकों पर थोपे जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों को शिक्षण कार्य में बाधक बत...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है