Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #प्रशासन

किसान समय पर अपनी पीएम सम्मान निधि ई केवाईसी करवाए : देवासी

निर्मल कुमार(संपादक) सिवाना@डीपी न्यूज मीडिया: केंद्र सरकार की अहम योजना पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सिवाना तहसीलदार रायचंद देवासी ने  प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिला कलक्टर बालोतरा के द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सिवाना तहसील क्षेत्र के समस्त पात्र किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत है को सूचित किया जाता है कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लैंड सीडिंग, ई-केवाईसी एवं बैंक में आधार सिडिंग के कारण किश्तों काभुगतान नही हो पा रहा है,आगामी तीन दिवस में ई-केवाईसी हेतु ईमित्र केन्द्र/सीएससी पर जाकर, बैंक आधार सिडींग हेतु संबधित बैंक शाखा/बैंक बीसी के पास जाकर आधार सिडींग करवाये तथा लैंड सिडिग हेतु संबधित पटवारी अथवा तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठावें। जिन काश्तकारों द्वारा लैंड सिडींग, ईकेवाईसी तथा बैंक में आधार सिडींग नही करवानें पर अपात्र घोषित किये जानें पर समस्त जिम्मेदारी काश्तकार स्वयं की होगी।

एडीएम ने किया पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

डेस्क न्यूज/निर्मल कुमार  बालोतरा@डीपी न्यूज .जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार के क्रम में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नियमित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय के क्षतिग्रस्त वोस बेसिन को सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर रूम के फर्श को सही करवाने तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ओपीडी गैलेरी में एक मरीज के परिजन द्वारा बिस्किट के पेपर यूं ही फेंक देने पर उन्हें समझा कर कूड़ेदान में डलवाया एवं उपस्थित सभी को सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु समाझाईश की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने टीकाकरण कक्ष में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपस्थित आशा से टीकाकरण की जानकारी लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड एवं प्रयोगशाला में उपस्थित कर्म...