Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जन-सेवा

विभाग बना तारणहार,जब आंगनवाड़ी में भी बंटता पोषाहार

DP NEWS MEDIA धारणा ,18 जनवरी2022, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोषाहार वितरण कार्यक्रम! कोरोना काल में सरकार की बाल विकास विभाग के मार्फत राशन वितरण की एक अनूठी पहल जिसमें बच्चों से लगाकर गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को दिया गया अलग-अलग कैटेगरी के मद्देनजर राशन वितरण की शानदार पहल से नारी शक्ति का बेमिसाल कार्य कौतूहल का ही नहीं बल्कि राहत तथा सुकून देने का कार्य भी है!कई परिवारों को मिलने वाला चावल,गेहूं,दाल के साथ यह राशन उन्हें मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने में सहायक है!आज उसी तर्ज पर धारणा गांव के राजस्व गांव नयापुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंपा लाल जीनगर,मोटा राम पंवार सहित वहां के वार्ड पंच व अन्य मौजीज गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष राशन वितरण के हाल जाने तो बेहद अच्छा लगा!रामलाल परमार पर्यवेक्षक व बाल विकास विभाग के अधिकारी महोदय हनुमान राम चौधरी द्वारा बताया कि सरकार की यह पहल खिचड़ी की एवज में इस कोरोनाकाल में शुरू हुई जिसका अधिकाधिक लाभ गांव के महिला व बच्चों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा संचालित ...

पानी को लेकर सरकार से आशा छोड़,चंदा से पानी की व्यवस्था करने का निर्णय।

DP NEWS MEDIA . 15 जनवरी 2022 को समस्त समस्त जूना खेड़ा मोतीसरा के ग्राम वासियों ने मिलकर सार्वजनिक टांका निर्माण हेतु प्रत्येक घर से चंदा करके टांका निर्माण करने की नींव रखी गई जिसमें पानी की समस्या को देखते हुए सभी ग्राम वासियों ने एक राय होकर नई नाडी स्कूल के पास मैं पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सभी ग्राम वासियों ने टांका बनवाने का निर्णय लिया गया