DP NEWS MEDIA धारणा ,18 जनवरी2022, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पोषाहार वितरण कार्यक्रम! कोरोना काल में सरकार की बाल विकास विभाग के मार्फत राशन वितरण की एक अनूठी पहल जिसमें बच्चों से लगाकर गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को दिया गया अलग-अलग कैटेगरी के मद्देनजर राशन वितरण की शानदार पहल से नारी शक्ति का बेमिसाल कार्य कौतूहल का ही नहीं बल्कि राहत तथा सुकून देने का कार्य भी है!कई परिवारों को मिलने वाला चावल,गेहूं,दाल के साथ यह राशन उन्हें मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने में सहायक है!आज उसी तर्ज पर धारणा गांव के राजस्व गांव नयापुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा सरपंच प्रतिनिधि वगतावर सिंह राठौड़, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंपा लाल जीनगर,मोटा राम पंवार सहित वहां के वार्ड पंच व अन्य मौजीज गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष राशन वितरण के हाल जाने तो बेहद अच्छा लगा!रामलाल परमार पर्यवेक्षक व बाल विकास विभाग के अधिकारी महोदय हनुमान राम चौधरी द्वारा बताया कि सरकार की यह पहल खिचड़ी की एवज में इस कोरोनाकाल में शुरू हुई जिसका अधिकाधिक लाभ गांव के महिला व बच्चों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा संचालित ...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है