रिपोर्टर : बाबुराम केनावत धोरीमना /डीपी न्यूज़ मीडिया . पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोर चारणान में मोटवी माता का मेले से पुर्व रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय भजन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी गई । मंदिर पुजारी गजेदान चारण ने बताया कि शनिवार को मोटवी माता का मेला आयोजित हुआ जिसमें ,शंकरपुरी महाराज रडु मठ महन्त,धोरीमना पुर्व प्रधान ताजाराम मुढं, धोरीमना उपप्रधान जरुपाराम चौधरी, सरपंच रामाराम जाणी, मिश्रीमल हुडा, पुर्व प्रधान पन्नी देवी, पप्पुराम मुढं नेमाराम मुढं अशोक कुमार आंसु, शंकराराम भडवाला,जसाराम गोदारा भंवराराम, नारायण, नगाराम,गपपत हुड्डा धर्माराम हुड्डा,मलाराम चौधरी, महेंद्र जाणी ,,सवाई राम, मुढं देवाराम ढाका हेमाराम बेनीवाल, भलाराम, खेमाराम, हिम्मताराम हुड्डा, चुनाराम धतरवाल, , नवलाराम,भडवाला, कुंभाराम स्वरुप मुढं,छगनलाल जाणी, जगदीश जैन,भरत मुढं अर्जुन हुडा, सहित कई गणमान्य लोगों ने मोटवी माता के मंदिर में धोक लगाकर खुशहाली की कामना करते हुए मंदिर प्रांगण में सेवाएं प्रदान की, एवं देर शाम तक भगतों का जनसैलाब उमड़ा, भगतों की जय-जयकार से मंदिर प्र...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है