Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #निरीक्षण

जिला कलक्टर यादव ने किया औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण

रीको क्षेत्र में स्वच्छता के साथ हो सघन वृक्षारोपण - सुशील कुमार यादव निर्मल कुमार (संपादक) बालोतरा@डीपी न्यूज . जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को रीको के अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण के विभिन्न विवादित भूखण्डो को न्यायालय से कार्यवाही कर जल्द रिक्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में सीमा के विवादित भूखण्डो को अतिक्रमण मुक्त करवाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर यादव ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाने के सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुए उद्यमियों को सड़क सीमा में कचरा नहीं डालने हेतु पाबन्द करने एवं सघन वृक्षारोपण करने के सम्बंध में प्रोत्साहित करने को कहा गया। उन्होंने सड़क सीमा में कचरा फैलाने वालो के खिलाफ रीको को कार्यवाही करने के सम्बंध मे निर्देश दिए। इस दौरान रीको के इकाई प्रभारी सुशील कटियार, वरिष्ठ योजना सहायक नरेश परिहार एवं ड्राफ्ट्समेन राम बलवान मीणा भी मौजूद रहे। -

जिला कलक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सोलर रूफ टॉप प्लांट का किया निरीक्षण

आमजन को करें प्रोत्साहित, सबको मिले मुफ्त बिजली - जिला कलक्टर बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सोलर रूफ टॉप प्लांट का निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, अधिशासी अभियंता यू.के. व्यास, कनिष्ठ अभियंता भगवान राम पटेल के साथ जसोल ग्राम पंचायत के एक घर पर लगे भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सोलर रूफ टॉप प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सौर ऊर्जा के प्रति आम जन को प्रोत्साहित करने एवं आम उपभोक्ता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा के तहत इस योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।   तत्पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत जागसा में कुसु...

अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने किया पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान भोजनशाला एवं शिक्षा की गुणवत्ता जांची बच्चों को अभिरुचि के अनुसार शिक्षा दिए जाने के दिए निर्देश बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ उनकी अभिरुचि अनुसार शिक्षा मिले। यह बात अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के निरीक्षण दौरान कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने शुक्रवार को पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय की मैस एवं हॉस्टल व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत विद्यालय के भोजनालय में बन रहे खाने एवं भण्डार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं का भी निरीक्षण किया जो गुणवत्तायुक्त पाया गया। उन्होंने प्राचार्या अर्चना सिंह से विद्यालय की शैक्षणिक एवं आवासीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ उनकी अभिरुचि अनुसार शिक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उ...

अतिरिक्त जिला कलक्टर आज रहे कल्याणपुर दौरे पर,ग्राम पंचायत सरवड़ी का किया औचक निरीक्षण

डेस्क न्यूज ग्राम स्तरीय जनसुनवाई और पेयजल समीक्षा बैठक में लिया भाग अवैध जल कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई कर पेयजल समस्या का करें त्वरित निस्तारण - राजेंद्र सिंह चांदावत बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत गुरुवार को कल्याणपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सरवड़ी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने निरीक्षण दौरान रिकार्ड की जांच की तथा आमजन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए परिसर में नियमित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ई फाइलिंग को कार्यशेली में लाने के निर्देश दिए।इसी क्रम में माह के प्रथम गुरुवार को कल्याणपुर पंचायत समिति सभागार में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई और पेयजल समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी, कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत, विकास अधिकारी, प्रधान एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ...

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव का सिणधरी दौरा

विभिन्न राजकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण डेस्क न्यूज बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने गुरुवार को पंचायत समिति सिणधरी चारणान, पटवार भवन, भू अभिलेख भवन और पायला कला पंचायत समिति का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आए ग्रामीण जनों से परिवाद को गहनता से सुना एवं सम्बंधित विभागों को जल्द से जल्द परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत में रिकॉर्ड का निरीक्षण किया तथा नरेगा एवं अन्य योजनाओं में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवसीय कार्ययोजना में सम्बंधित कार्यो को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर यादव ने ग्राम पंचायत कस्बे में प्रतिदिन साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सरपंच एवं समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पटवार मण्डल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने राजस्व रिकार्ड का निरीक्षण क...

जिला कलक्टर यादव ने किया सब सेंटर और सीएचसी का औचक निरीक्षण

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव गुरुवार को सिणधरी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सिणधरी चारणान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सिणधरी चारणान स्थित सब सेंटर के निरीक्षण दौरान एनीमिया का वार्षिक रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, आरसीएच रजिस्टर का अवलोकन करते हुए सभी रजिस्टरों को व्यवस्थित संधारित करने तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिला कलक्टर यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी का औचक निरीक्षण करते हुए अनुपयोगी सामग्री को कमेटी बनाकर 15 दिवस के भीतर निस्तारण कर कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त रोशनी हेतु सुव्यवस्थित विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।  जिला कलक्टर ने पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी में ओपीडी कि अधिकता को देखते हुए एक अतिरिक्त ओपीडी पर्ची व डीडीसी काउन्टर खोलने के निर्देश ...

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आज

तहसीलदार सिवाना ने विभिन्न गांवों में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया रिपोर्टर : हुकमाराम मेली मेली@डीपी न्यूज मीडिया .राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर मार्च माह के प्रथम गुरूवार, 7 मार्च को जिले में समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत मेली मे जन स्तरीय सुनवाई का अयोजन किया। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु प्रातः 11 बजे से ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का किया गया आयोजन _तहसीलदार सिवाना रायचंद  देवासी, आर आई  इंद्रसिंह बालावत ने मेली गांव में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

सीएमएचओ ने उप जिला अस्पताल सिवाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर का किया औचक निरीक्षण

कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहे :- सीएमएचओ निर्मल कुमार(डीपी न्यूज मीडिया) बालोतरा  । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के द्वारा उप जिला अस्पताल सिवाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर एवं हैल्थ वेलनेस सेन्टर मेली का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और सेक्टर वार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। निरीक्षण दौरान हैल्थ वेलनेस सेन्टर मेली बंद पाया गया, इस पर सम्बंधित बीसीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं व आरसीएच कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करवाएं। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रभावी मोनिटरिंग हो। उन्होंने समस्त स्टॉफ को यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।  जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने टीकाकरण,कोल्ड चैन पोईन्ट व एम्बुलेंस के बारे में जानकारी ली। औचक न...

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने पशु मेले की तैयारी का लिया जायजा

निर्मल कुमार (संपादक) बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत तिलवाड़ा में स्वच्छ पेयजल संरक्षण हेतु निर्मित पानी का टंकी का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से निर्माण करने के पश्चात होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने 15 में वित्त आयोग से निर्मित टीन सेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विद्यालय में जिला परिषद मद से निर्मित प्रार्थना स्थल का अवलोकन किया साथ ही मेघवाल समाज एवं भील समाज के लिए निर्मित किए गए सामुदायिक शौचायलयों का निरीक्षण किया। उन्होंने यह देखकर प्रसन्नता जाहिर कि सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता सरकार की मंशा के अनुरूप पाई गई। तिलवाड़ा पशु मेले की पूर्व तैयारी का जायजा लेते हुए उन्होंने खेडियों के निर्माण का अवलोकन किया एवं ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ मेले से संबंधित क्रियाकलापों तथा मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान शंकरल...

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हो : एडीएम

  अतिरिक्त जिला कलक्टर रहे नाहटा चिकित्सालय के आकस्मिक निरीक्षण पर,आवश्यक निर्देश दिए  बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया.  जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने ओपीडी, लैब, मेडिकल वार्ड, आईसीयू, गायनिक वार्ड, एसएनसीयू, सर्जीकल वार्ड, पीएनसी, पीडियेदिक वार्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए वार्डों को गोद देने हेतु भामाशाहों से संपर्क करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में मरीजों के बैठने हेतु पर्याप्त बेंचे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एक्सरे मशीन खराब होने एवं कंपनी के इंजीनियर द्वारा उसे कण्डम घोषित करने की जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने चिकित्सालय में एक्सरे सुविधा पुनः प...

जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा का ओचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ओपीडी, आयुर्वेदिक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, सामान्य वार्ड, आपातकाल वार्ड, लेबर रूम, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला और एक्स रे कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ओपीडी में मरीजों से संवाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। संवाद के दौरान जिला कलक्टर द्वारा दूर से पचपदरा स्वास्थ्य जांच करवाने आने वाले मरीज से वार्ता करने पर मरीज ने बताया कि उन्हे यहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही है।  इस दौरान जिला कलक्टर ने आयुर्वेदिक कक्ष में चिकित्सक से आयुर्वेदिक ओपीडी की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण कक्ष में टीकाकरण संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बात की। उन्होंने टीकाकरण का स्टॉक वेरिफिकेशन एवं टीकाकरण से...

जिला कलक्टर ने किया जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्यों का निरीक्षण

जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा जल- जिला कलक्टर बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को जिले में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को अराबा दुदावतान, अराबा पुरोहितान, अराबा नाग्नेचा, नींबाखेड़ा  कार्य में पम्पिंग स्टेशन डिस्ट्रीब्यूशन व राइजिंग मेन पाइप लाइन नेटवर्क का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अराबा नाग्नेचा में चलती हुई पानी की सप्लाई का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर यादव ने अराबा पुरोहितान के प्राथमिक विद्यालय में पानी की सप्लाई की जानकारी ली। साथ ही टाँके में पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जल जीवन मिशन से वंचित ढाणियो के लिए प्रस्ताव बनाने, दूर दराज की ढाणियो को सीधे पम्प हाउस से जोड़ने के साथ गांवों में नियमित सप्लाई के लिए समय सारणी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जोड़ा जाए। उन्होंने वंचित परिवारों का सर्वे करा हर घर को शुद्ध पेयजल मुहिया करवाने की व...

मगरे के विकास में कोई कमी नही:- रावत

सेंदड़ा@डीपी न्यूज़. राज्य वित आयोग के षष्ठम की संभाग स्तरीय बैठक में भाग लेने जाते समय मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष व राज्य वित आयोग के सदस्य पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मणसिंह रावत सोमवार को ब्यावर से जोधपुर जाते समय सेन्दड़ा ग्राम पंचायत की मनरेगा व अन्य योजना से संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया। उनके साथ राजसमंन्द पूर्व जिला प्रमुख बसन्ता रावत भी मौजूद रहें। रावत ग्राम पंचायत की नर्सरी कार्य की सराहना की। पौध तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी ली। नर्सरी में एक बादाम का पौधारोपण भी किया गया। ग्राम पंचायत में प्रधान रायपुर कमला चौहान व सरपंच रतनसिंह भाटी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत में संबोधित करते हुए अध्यक्ष रावत ने कहा कि मगरे के विकास में किसी प्रकार से कोई कमी नही रहेगी। उन्होनें षष्ठम राज्य वित आयोग की भी विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजना का जागरूक रहकर लाभ लेने की नसीहत दी। ग्राम पंचायत की ओर से आजादी के पूर्व से संचालित राजकीय एड पोस्ट डिसपेन्सरी(उपस्वास्थ्य केन्द्र) को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराने, सेन्दड़ा ...