जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा जल- जिला कलक्टर
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को जिले में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को अराबा दुदावतान, अराबा पुरोहितान, अराबा नाग्नेचा, नींबाखेड़ा
कार्य में पम्पिंग स्टेशन डिस्ट्रीब्यूशन व राइजिंग मेन पाइप लाइन नेटवर्क का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अराबा नाग्नेचा में चलती हुई पानी की सप्लाई का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला कलक्टर यादव ने अराबा पुरोहितान के प्राथमिक विद्यालय में पानी की सप्लाई की जानकारी ली। साथ ही टाँके में पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली ।
निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जल जीवन मिशन से वंचित ढाणियो के लिए प्रस्ताव बनाने, दूर दराज की ढाणियो को सीधे पम्प हाउस से जोड़ने के साथ गांवों में नियमित सप्लाई के लिए समय सारणी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जोड़ा जाए। उन्होंने वंचित परिवारों का सर्वे करा हर घर को शुद्ध पेयजल मुहिया करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता जगदीश राजपुरोहित, सहायक अभियंता दीपक सिंह, कनिष्ठ अभियंता ललिता, राजेंद्र कुमार समेत जेजेएम कार्य करने वाली फर्म के प्रतिनिधि भूराराम गोदारा व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment