मोतीसरा: ग्राम पंचायत मोतीसरा का सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई और विकास अधिकारी हनुमान राम ने आकस्मिक निरीक्षण कर जन सुनवाई की गई जिसमे ग्रामीणों ने पानी की समय पर आपूर्ति करने की मांग की गई,उपखण्ड अधिकारी ने समय पर जलापूर्ति को लेकर समय पर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया साथ ही विकास अधिकारी ने कहा की ग्रामीण जन अपने परिवार का चिरंजीवी मे पंजीयन जरूर करवाएं,साथ ही उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी ने स्थनीय विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये,हनुमान राम विकास अधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ कक्षा मे संवाद भी किया । इस अवसर पर सरपंच फतेह सिंह डाबली,ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिह देवड़ा, हलका पटवारी पवन सिंह,उपसरपच प्रतिनिधि जोधाराम चौधरी,वा.प., कनिष्ट सहायक ललिता मीणा,सुरक्षा गार्ड जबराराम सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment