बालोतरा@डीपी न्यूज। सिवाना बार संघ सिवाना ने मुख्यमंत्री और विधि कानून मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि सिवाना उपखंड अधिकारी नियमों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की । बार संघ, सिवाना, जिला बालोतरा की ओर अवगत करवाना गया कि दिनेश विश्नाई, पीठासीन अधिकारी, सहायक कलक्टर, न्यायालय, सिवाना, जिला बालोतरा द्वारा न्यायालय में विधि विरूद्ध जाकर अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति में पत्रावली पेशी पर लेकर फैसला करने, राजस्व वाद प्रस्तुत करने पर पत्रावली में अंतरिम स्थगन आदेश मांगने पर, लंबे समय तक पत्रावली को रोकना साथ ही पक्षकारों को बुलाकर उनसे मिलीभगत कर विपक्षी अधिवक्ताओं को सुने बिना पत्रावली पर फैसला कर देना व प्रस्तुत किये जाने वाली पत्रावलियों को समय पर दर्ज नही कर, मनमाने तौर पर पत्रावलियों को दर्ज कर, मनमाने तरीके से आदेश पारित किये जाते है। बार संघ, सिवाना द्वारा चेताया गया की बार संघ, सिवाना के समस्त अधिवक्ता, पीठासीन अधिकारी दिनेश विश्नोई के न्यायालय में न्यायिक कार्यों में अपनी उपस्थित नहीं देंगे। जब तक हटाया ना जाए। तुरंत प्रभाव से कहीं अन्यत्...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है