बाबूराम केनावत धोरीमन्ना @डीपी न्यूज। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त धोरीमना कृषि मंडी व्यापार संघ ने 22 जनवरी को कृषि मंडी में सामूहिक रूप से अवकाश रखने का निर्णय लिया गया।कृषि मंडी व्यापार संघ सचिव महेंद्र राठी ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति धोरीमना की ओर से हनुमान जी मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित सामूहिक कार्यक्रम के निमंत्रण के बाद कृषि मंडी व्यापार संघ ने अवकाश की घोषणा की।इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से गौतम माली, श्याम सुन्दर दर्जी, गोपाल भार्गव, सुरेश पुंगलीया व व्यापार संघ की ओर से राकेश सेठिया जगदीश बेनीवाल बाबूजी मालू सुजान तेंतरवाल राम बेनीवाल पिंटू तेंतरवाल उम्दा राम प्रजापत सांवलाराम देवासी अशोक सत्यनारायण चांडक सवाई गोदारा पुनाराम बेनीवाल दिनेश मालू सहित सभी व्यापारी उपस्थित रहें।यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है