बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना @डीपी न्यूज। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त धोरीमना कृषि मंडी व्यापार संघ ने 22 जनवरी को कृषि मंडी में सामूहिक रूप से अवकाश रखने का निर्णय लिया गया।कृषि मंडी व्यापार संघ सचिव महेंद्र राठी ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति धोरीमना की ओर से हनुमान जी मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित सामूहिक कार्यक्रम के निमंत्रण के बाद कृषि मंडी व्यापार संघ ने अवकाश की घोषणा की।इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से गौतम माली, श्याम सुन्दर दर्जी, गोपाल भार्गव, सुरेश पुंगलीया व व्यापार संघ की ओर से राकेश सेठिया जगदीश बेनीवाल बाबूजी मालू सुजान तेंतरवाल राम बेनीवाल पिंटू तेंतरवाल उम्दा राम प्रजापत सांवलाराम देवासी अशोक सत्यनारायण चांडक सवाई गोदारा पुनाराम बेनीवाल दिनेश मालू सहित सभी व्यापारी उपस्थित रहें।यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी
Comments
Post a Comment