Skip to main content

Posts

Showing posts with the label E-Goverance

एक पखवाड़े में ही बने सवा दो लाख से अधिक ई श्रमिक कार्ड , 4 माह में में बने थे 50 हजार

बाड़मेर@डीपी न्यूज़ मीडिया। सीएससी ग्रामीण क्षेत्रों में कारगार साबित हो रहा है,अपने ही गॉव में केंद्र होने से लाभान्वित हो रहे है। बाड़मेर .असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के डेटाबेस एकत्रित करने के लिए प्रारंभ किए गए ई श्रम पोर्टल पर जिले में श्रमिकों के पंजीयन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिसमें 8 जनवरी तक 52 हजार रजिस्ट्रेशन थे लेकिन पिछले एक पखवाड़े में सवा दो लाख से अधिक श्रमिक कार्ड बनाकर जिला प्रदेश में 30 वे से 18 वे नंबर पर आ गया है सीएससी जिला प्रबंधक जोगेश्वर पारंगी ने बताया कि जहां 9 जनवरी को बाड़मेर  पंजीयन में 30वे नंबर पर था वहां सीएससी के वीएलई द्वारा पिछले एक पखवाड़े में सवा दो लाख से अधिक पंजीयन करके बाड़मेर को 18 नंबर पर लेकर आए जिले में अभी तक 282000 कामगार मजदूरों व श्रमिकों के ई श्रम कार्ड जारी किए गए जा चुके हैं 16 से 59 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक घरेलू नौकर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में से किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाले वेंडर, सेल्समैन,हेल्पर, ऑटो चालक ड्राइवर,ब्यूटी पार्लर वर्कर, दर्जी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर,खेती वाले मजदूर...