Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देहदान

जिला सचिव रावत बौद्ध ने अपने बेटे के जन्मदिन पर किया देहदान

रावत बौद्ध ने 22 बार रक्तदान भी किया,युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं पचपदरा /हीराराम सेजू  बालोतरा रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के जिला सचिव रावत बौद्ध ने आज बाड़मेर मेडिकल कॉलेज पहुंच अपने बेटे के दूसरे जन्मदिन पर देहदान कर अनूठी मिशाल पेश की है।जिला सचिव रावत बौद्ध ने बताया की रक्तदान महादान है और रक्तदान के साथ साथ नेत्र दा न और देहदान करना मानव जीवन की पहली प्राथमिकता है मानवता का धर्म निभाना।संस्थान कोषाध्यक्ष मो रमजान ने बताया की जिला सचिव द्वारा देहदान की घोषणा कर संस्थान के लिए बड़ी गर्व एवम प्रेरणादायक है।संस्थान के सदस्य हर समय मानव सेवा के लिए समर्पित हैं।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की मानव जीवन में देहदान करना हम सबके युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं रावत बौद्ध ने अपने जीवन में 22 वी रक्तदान किया है। ओर आज अपने बेटे के जन्मदिन पर देहदान कर बेहद शानदार  निर्णय लिया गया हैं।देहदान प्रपत्र में साक्षी में धनाराम चौहान एवं निंबाराम पनावड़ा, हुकमाराम भड़नाव ,अगरेन्द्र बरवड़, सतीश मेघवंशी, आसुराम टाक,शंकर चौहान के साथ देहदान किया। वहीं संस्थान द्वारा...