सिवाना/डीपी न्यूज़ ( सुरेश कुमार ) सिवाना _कस्बे के मेला मैदान स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण के दौरान शिविर प्रभारी रामा राम ने बताया की 2021_22 चयनित नवनियुक्त लेवल फर्स्ट में जो अध्यापक अध्यापिक लगे है उनको पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे विभागीय जानकारी एवम् स्कूल की गतिविधियां के बारे में जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण काल को चार सत्रों में विभाजित किया गया।जिसमे प्रथम दिन शिक्षा के उद्देश्य एवम् अच्छे विद्यालय की अवधारणा के बेहतर प्रयासों को साझाकरण किया गया।शिविर में ACBEO हन्मानाराम चौधरी,महेंद्र सिंह राठौड़ , शिविर प्रभारी एवम् कुल 53 नवचयनित शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है