DP NEWS MEDIA NETWORK समदड़ी. क्षेत्र के राजकीय महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समदड़ी स्टेशन, समदड़ी में कला उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, कला संस्कृति प्रभारी अनिल कुमार परमार और संयोजक रुचिका अरोड़ा के सानिध्य मे कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के दिए गए निर्देशानुसार विद्यार्थियों मे जनसँख्या शिक्षा, जीवन कौशल, बालक बालिका को समान अवसर, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग पर्यावरण सरंक्षण आदि पर जागरुकता बढ़ाने के लिए इन विशेष थीम और विषय पर प्रतियोगिता मे भाग लिया प्रतियोगिता मे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, स्टाफ द्वारा संबलन प्रदान किया , कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका लीलड़,किरण,पूजा, , वरिष्ठ अध्यापक चंद्रप्रकाश, प्रकाश चंद्र, कुलदीप राव, पिंटू कुमार, गोपाल कछवाहा, हरिराम सेन ,श्रवण कुमार,कपिल कुमार आदि ने सहयोग ने किया एवं छात्र पीयूष द्वारा कार्यक्रम मे तकनीकी सहयोग किया गया वर्चस्वी, लक्षिका मोनिका रिंकू, तनुश्री कुसुम खत्री ने उ...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है