Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कला और संस्कृति

कला उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

DP NEWS MEDIA NETWORK समदड़ी. क्षेत्र के राजकीय महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समदड़ी स्टेशन, समदड़ी में  कला उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, कला संस्कृति प्रभारी अनिल कुमार परमार और संयोजक रुचिका अरोड़ा के सानिध्य मे कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद  उदयपुर के दिए गए निर्देशानुसार विद्यार्थियों मे जनसँख्या शिक्षा, जीवन कौशल, बालक बालिका को समान अवसर, नशीले पदार्थों का दुरुपयोग पर्यावरण सरंक्षण आदि पर जागरुकता बढ़ाने के लिए इन विशेष थीम और विषय पर  प्रतियोगिता मे भाग लिया प्रतियोगिता मे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, स्टाफ द्वारा संबलन प्रदान किया , कार्यक्रम मे स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका  प्रियंका लीलड़,किरण,पूजा, , वरिष्ठ अध्यापक चंद्रप्रकाश, प्रकाश चंद्र, कुलदीप राव, पिंटू कुमार, गोपाल कछवाहा, हरिराम सेन ,श्रवण कुमार,कपिल कुमार आदि ने सहयोग ने किया एवं छात्र पीयूष द्वारा कार्यक्रम मे तकनीकी सहयोग किया गया  वर्चस्वी, लक्षिका मोनिका रिंकू, तनुश्री कुसुम खत्री ने उ...