Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धर्म -संस्कृति

संस्थान के यह सदस्य रहते है सक्रिय

बालोतरा   रक्तकोष मित्र मंडल के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत संस्थापक राजूराम गोल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,नरपत सिंह उमरलाई,विक्रम सिंह चारण, अनोप दर्जी,घेवर राठौड़,जोगा राम डांगी,जिला सचित रावत बौद्ध,ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी सहित सभी सदस्य रहते है सक्रिय। संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की भाई गिरधारी के इलाज के लिए पुष्पा अस्पताल प्रशासन,समस्त टीम के सभी कार्यकर्ता इलाज के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की संस्थान हर जरूरतमंद मरीज के लिए सेवा को समर्पित हैं और इस गिरधारी भाई के इस मुहिम में सभी भामाशाह,प्रशासन सहित तमाम मानवतावादी लोगों का सहयोग मिल रहा है। इनका कहना • बच्चा जन्म से कुपोषित हैं अभी बच्चे का इलाज शुरू किया हैं परिजन को जोधपुर अहमदाबाद इलाज के लिए बात की पर जाने को तैयार नहीं,सभी प्रकार की जांच करवा दी है इलाज जारी है और बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हैं डॉ.सुरेंद्र जैन पुष्पा अस्पताल  • बच्चे के गर्दन में बड़ा घाव का निशान है जो संकर्म से ज्यादा हो रहा है सभी साफ सफाई करके नियमित पट्टी की जा रही है 4-5 दिन में घाव ठीक हो ज...

श्री अजमीढ़ जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई

सोजत  ( शीतल प्रजापति )श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती पर समाज भवन पाली रोड़ से श्री अजमीढ़ जी महाराज की शोभा यात्रा में रथ में अजमीढ़ जी महाराज की तस्वीर , बैंड बाजा के साथ रवाना होकर राजपोल गेट पर पुष्प वर्षा की गई सोजत नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम , सोजत भाजपा मण्डल महामंत्री हिरालाल काठैड , मण्डल मंत्री महेश सोनी , भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपिका शर्मा , पार्षद राजेंद्र परिहार ने पुष्प वर्षा की गई घोसीवाडा , आडा बाजार , धानमंडी , मेन बाजार होते हुए वापस समाज भवन पहुंची   व महिलाओं भी जुलूस में उपस्थित थीं इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नारायणलाल अग्रौया , उपाध्यक्ष केवलचन्द तोषावड , जयनारायण मोसुण , श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज पाली जिला संगठन मंत्री व सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी , दिनेश जागलवा , किशोर कुमार कडेल , अनिल बूकण , जगदीश , राजीव कडेल , नितेश , अनिल कुकरा , प्रकाश धुपड , पारस अडाणिया , जितेन्द्र , कन्हैयालाल , तेजप्रकाश , चंदप्रकाश , विक्रम , महेंद्र ह...

एक शाम बलुजी मोमाजी के नाम*बलुजी मोमाजी पांचधाम समदड़ी मे

सिवाना  ( सुरेश कुमार ) विशाल भजन संध्या और मोमाजी के उपाचक दाता श्री गौतम जी व सांधु सन्तो के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर के  बलुजी मोमाजी के घोड़े विराजमान एवम  नागणेशी माता की मूर्ति विराजमान  की गई इस शुभ अवसर पर पधारे संत देवलियारी महंत श्री 1008 जगदीशदास जी, खण्डप बगेची मठाधीश श्री 1008 उमाकांत गिरी जी, दाखा मठाधीश श्री 1008 मितिलेशगिरी जी जेठन्तरी हनुमान मंदिर उपासक संत श्री हनुमान पूरी जी, कुम्भ अखाड़ा के राव रामदास जी पधारे सेवामे मौजोद कुशिप सरपंच ठाकुर हुकमसिंह जी खिंची, जेठन्तरी सरपंच भवर सिंह जी ,बामसीन सरपंच उमेश जी चौधरी, बाबुसिंह राजपुरोहित, कृष्णपाल सिंह, पूर्वसरपंच बाबुभाई माली,मोतीलाल माली, सेवा में उपस्थित रहे हजारो की सख्या में भक्त मौजोद रहे  K.K. ग्रुप समदडी, मोमाजी मित्र मण्डल, दाता गौतम जी  ने सभी के मंगल कामना की सभी को आशीर्वाद दिया जानकारी ईश्वर सिंह करणोत कुशीप  ने दी !