बालोतरा रक्तकोष मित्र मंडल के अध्यक्ष दिनेश प्रजापत संस्थापक राजूराम गोल,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,नरपत सिंह उमरलाई,विक्रम सिंह चारण, अनोप दर्जी,घेवर राठौड़,जोगा राम डांगी,जिला सचित रावत बौद्ध,ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी सहित सभी सदस्य रहते है सक्रिय। संस्थान सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया की भाई गिरधारी के इलाज के लिए पुष्पा अस्पताल प्रशासन,समस्त टीम के सभी कार्यकर्ता इलाज के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की संस्थान हर जरूरतमंद मरीज के लिए सेवा को समर्पित हैं और इस गिरधारी भाई के इस मुहिम में सभी भामाशाह,प्रशासन सहित तमाम मानवतावादी लोगों का सहयोग मिल रहा है। इनका कहना • बच्चा जन्म से कुपोषित हैं अभी बच्चे का इलाज शुरू किया हैं परिजन को जोधपुर अहमदाबाद इलाज के लिए बात की पर जाने को तैयार नहीं,सभी प्रकार की जांच करवा दी है इलाज जारी है और बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हैं डॉ.सुरेंद्र जैन पुष्पा अस्पताल • बच्चे के गर्दन में बड़ा घाव का निशान है जो संकर्म से ज्यादा हो रहा है सभी साफ सफाई करके नियमित पट्टी की जा रही है 4-5 दिन में घाव ठीक हो ज...
डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को प्राप्त करने का काम करता है